Navratri में देवी लोक धाम में धांधली! CM शिवराज सिंह के करीबी पर गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1919423

Navratri में देवी लोक धाम में धांधली! CM शिवराज सिंह के करीबी पर गंभीर आरोप

Salkanpur News: सीहोर के सलकनपुर में देवी लोक धाम के निर्माण कार्य में धांधली और भेदभाव का आरोप लगा हैं. इसमें मुख्यमंत्री के करीबी और मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय पर आरोप लग रहा हैं कि उनके द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाया हैं. 

Navratri में देवी लोक धाम में धांधली! CM शिवराज सिंह के करीबी पर गंभीर आरोप

Sehore News: सीहोर के सलकनपुर में भव्य देवी लोक धाम निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा हैं. ये धाम बनने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है. यहां के मंदिर प्रशासन पर भेदभाव और धांधली के आरोप लग रहा हैं. मुख्यमंत्री के करीबी और मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय पर अपने चहेतो और भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा हैं.  

पूरा मामला क्या हैं-

सलकनपुर में देवी लोक का निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें पुरानी दुकानों को तोड़कर नए दुकानों का निर्माण किया जाएगा. नवीन दुकान वितरण में स्थानीय व्यापारियों ने मंदिर समिति अध्यक्ष महेश उपाध्याय पर भेदभाव और धांधली के आरोप लगाया हैं. लोगों का कहना है कि नियम अनुसार जिसकी दुकान जहां पर थी वहीं पर दुकान वितरण की जानी चाहिए थी, परंतु मुख्यमंत्री का करीबी होने के कारण उन्होंने प्रशासन के साथ साठ-गांठ करके अपने चहेतो और भाजपा कार्यकर्ताओं को नियम विरुद्ध दुकान आवंटन कर दी गई है. 

उन लोगों का कहना हैं कि उन्हें उस जगह दुकान नहीं दी गई है जहां पर उनकी दुकानें थी और उस जगह पर कई बरसों से उनका व्यापार चलते आ रहा था. उन लोगों ने बताया कि नवीन दुकानों पर नंबरिंग भी गड़बड़ तरीके से की गई है. अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए दुकानों पर सीरियल से नंबर नहीं लिखे गए हैं. आज हमें उस जगह दुकान की दी गई है जहां पर हमारी कोई बिक्री नहीं हो रही है, जिसके कारण हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो चुकी है, हम पैसे-पैसै के लिए तरस रहे हैं और हमारा धंधा पूरी तरह चौपट चुका है. 

मुख्यमंत्री को शिकायत 

स्थानीय व्यापारियों ने इस संबंध में सीहोर कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक शिकायत की हैं, परंतु इन्हें आश्वासन के सिवाएं कुछ नहीं मिला,
इसके अलावा व्यापारियों ने मंदिर प्रशासन पर लेनदेन और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. इस संबंध में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि देवी लोक धाम की नवीन दुकान की शिकायतों पर विधानसभा चुनाव के बाद ही सुनवाई होगी अभी इस पूरे मामले पर चुनाव के कारण स्टे लगा दी गई है

मंदिर निर्माण का प्लान

यहां का विजयासन देवी धाम देशभर में आस्था के एक बड़े केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. इस मंदिर का निर्माण उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर कराया जा रहा है. यहां देवी के नौ रूपों तथा 64 योगिनियों को शास्त्रों में वर्णित कथाओं के साथ आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक निर्माण एवं विकास के कार्य होंगे. इस मंदिर के निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों का भी विस्तार होने की संभावना हैं.

इनपुट-  दिनेश नागर, Zee Media

Trending news