इरफान खान के बैचमेट आलोक चटर्जी का निधन, NSD में ओम पुरी के बाद जीता था गोल्ड मेडल, ऐसा रहा करियर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2591563

इरफान खान के बैचमेट आलोक चटर्जी का निधन, NSD में ओम पुरी के बाद जीता था गोल्ड मेडल, ऐसा रहा करियर

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर आई है. बता दें कि  जाने-माने थिएटर अभिनेता आलोक चटर्जी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है, उनके निधन के बाद कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है. 

इरफान खान के बैचमेट आलोक चटर्जी का निधन, NSD में ओम पुरी के बाद जीता था गोल्ड मेडल, ऐसा रहा करियर

Alok Chatterjee Passed Away: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि जाने-माने थिएटर अभिनेता आलोक चटर्जी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा( MPSD) के पूर्व निदेशक भी थे, इसके अलावा अभिनेता ओम पुरी के बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट रहे. उनकी अभिनेता इरफान खान से गहरी दोस्ती भी थी. 

शोक की लहर 
थिएटर अभिनेता आलोक चटर्जी के निधन के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. बता दें कि चटर्जी मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा( MPSD) के पूर्व निदेशक भी थे, इसके अलावा अभिनेता ओम पुरी के बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट रहे. उनकी अभिनेता इरफान खान से गहरी दोस्ती भी थी. जिसके किस्से दुनिया भर में फेमस थे.  इरफान खान और आलोक चटर्जी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साल 1984 से लेकर 1987 तक एक साथ पढ़ाई की थी, इसके अलावा दोनों ने तीन साल तक नाटकों में लीड रोल भी निभाए थे. 

दमोह में हुआ जन्म 
आलोक चटर्जी  का जन्म मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुआ था. ये  8वीं कक्षा पास कर जबलपुर चले गए थे, हालांकि कुछ समय बाद भोपाल चले गए. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ड्रामा में डिग्री हासिल की. लगातार ये थिएटर में अपना जलवा बिखेरते रहे और अभिनेता ओम पुरी के बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट रहे.  

इन्होंने नटसम्राट, अ मिड समर नाइट्स ड्रीम, ऑर्थर मिलर के नाटक 'डेथ ऑफ़ अ सेल्समैन, शकुंतला की अंगूठी', 'अनकहे अफ़साने', 'आनंदमठ जैसे नाटक का में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि साल 2019 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया था. 

सीएम ने जताया दुख 
उनके निधन के बाद सीएम ने दुख जताते हुए लिखा कि अपनी नाट्य प्रतिभा से भोपाल रंगमंच की प्रतिष्ठा को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अभिनेता और निर्देशक, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक श्री आलोक चटर्जी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, उनकी नाट्य प्रस्तुतियां व अभिनय रंगमंच के कलाकारों तथा नाट्य जगत के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. !! ॐ शांति !!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news