Kota Kidnapping Case में चौंकाने वाला खुलासा, छात्रा ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2166095

Kota Kidnapping Case में चौंकाने वाला खुलासा, छात्रा ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश

Shivpuri News: कोटा से नीट की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में नया खुलासा हुआ है. छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी.

 

 

 

Kota Kidnapping Case में चौंकाने वाला खुलासा, छात्रा ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश

MP Crime News: राजस्थान के कोटा में शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में नया मोड़ सामने आया है. बता दें कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी. वह विदेश जाना चाहती थी. कोटा पुलिस ने छात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी.

पुलिस ने इंदौर से एक युवक को किया अरेस्ट
कोटा से शिवपुरी की युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने इंदौर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक को पुलिस अपने साथ कोटा ले गई। युवक सागर जिले का बताया जा रहा है.

सिंधिया ने सीएम भजनलाल से फोन पर की बात
इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की है. उन्होंने छात्रा को जल्द से जल्द सुरक्षित घर भेजने को कहा है. लड़की मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है. बता दें कि छात्रा की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस मामले में पुलिस ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि लड़की कोटा के किसी कोचिंग संस्थान की छात्रा नहीं थी. इस पूरे मामले में पुलिस के दावों से कुछ सवाल भी उठ रहे हैं.

-छात्रा के माता-पिता ने जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम बताया, उसमें छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला, ऐसा क्यों?
-छात्रा ने हॉस्टल का गलत नाम क्यों बताया
-अगर हॉस्टल में नहीं तो छात्रा कोटा में कहां रह रही थी
-आखिर किस जगह से छात्रा का अपहरण हुआ

आखिर कहां से हुआ है अपहरण?
पुलिस भी इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है. वहीं इस पूरे मामले पर कोटा शहर सपा अमृता दुहन ने कहा है कि पुलिस की शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक छात्रा ने कोटा के किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला नहीं लिया था और न ही वह कोटा के किसी हॉस्टल या पीजी में रह रही थी. इसका कोई रिकॉर्ड पुलिस को शुरुआती जांच में नहीं मिला है. हालांकि जांच लगातार जारी है. पुलिस के मुताबिक अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा का अपहरण कोटा से किया गया था या कहीं और से.

तलाश के लिए टीम का गठन
छात्रा की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें भी गठित की गई हैं. इसके साथ ही टीमें दिल्ली और इंदौर भी भेजी गई हैं.

जानिए पूरा मामला 
दरअसल, कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा के अपहरण का मामला सोमवार को सामने आया था. वह मूल रूप से शिवपुरी (एमपी) की रहने वाली है.  किडनैपर ने छात्रा के पिता को एक मैसेज और फोटो भेजा था. फोटो में छात्रा रस्सी से बंधी हुई थी. मैसेज के जरिए 30 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी.

fallback

 

Trending news