MP Upchunav Result: मध्य प्रदेश में 2 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा के रमाकांत भार्गव को जीत मिली तो वहीं श्योपुर जिले के विजयपुर सीट पर भाजपा सरकार के मंत्री रामनिवास रावत हार गए हैं. दोनों सीटों पर चुनावी नतीजे बेहद दिलचस्प रहे. दोनों ही जगह कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में अच्छी टक्कर देखी गई. कहीं भी एकतरफा मुकाबला नहीं रहा.
बुधनी विधानसभा सीट
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने 13 हजार 901 वोटों से जीत हासिल की है. कड़े मुकाबले में भार्गव को कुल 1 लाख 7 हजार 478 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93 हजार 577 वोट मिले. बुधनी विधानसभा सीट पर कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे.
विजयपुर विधानसभा सीट
विजयपुर में मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. यहां भाजपा प्रत्याशी और मंत्री रानिवास रावत को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से जीत हासिल की है. यहां कुल 21 राउंड में वोटों की गिनती हुी. 15वें राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही. इसके बाद बड़ा उलटफेर हुआ. मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले, जबकि रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट ही मिले. हार के तुरंत बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया.
विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस की वर्तमान स्थिति
मध्य प्रदेश में 2023 में हुए विधानसभा में जबरजस्त जीत हासिल की थी. भाजपा को 163 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश शाह ने जीत दर्ज की. इसके बाद भाजपा के पास 164 और कांग्रेस के पास 65 विधायक रह गए. अब विजयपुर सीट कांग्रेस की पास ही रही और बुधनी भाजपा के पास ही रही इसलिए विधानसभा में सीटों की संख्या पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!