Mahakumbh Prayagraj Special Train: भोपाल के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यहां से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए एक और स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी.
Trending Photos
Bhopal to Banaras: भोपाल समेत आसपास के जिलों के लिए एक और खुशखबरी है, क्योंकि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक और महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन होने वाला है. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी, जहां भोपाल से लोग सोमवार और गुरुवार के दिन महाकुंभ के लिए जा सकते हैं. जबकि यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को भोपाल के लिए वापसी करेगी. ऐसे में यात्रियों को इस ट्रेन का फायदा मिलेगा.
भोपाल से बनारस के बीच चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन 16 जनवरी से शुरू होगी, जो भोपाल से बनारस तक जाएगी. बताया जा रहा है कि रेलवे ने महाकुंभ 2025 में लोगों की मांग क ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जहां यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बनारस तक जाएगी. यह ट्रेन 'रानी कमलापति कुंभ महामेला एक्सप्रेस स्पेशल' के नाम से चलाई जाएगी. ट्रेन मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम और इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, ताकि यात्री यहां से भी इस ट्रेन में चढ़ पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः पति समेत पूरे ससुराल को भूत बनकर डराती थी बहू, बोली-बहुत काम करवाते थे, मन बहलाना था
गाड़ी की टाइमिंग
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से चलेगी जो 20 फरवरी तक संचालित की जाएगी, यह ट्रेन सुबह सोमवार और गुरुवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर अगले दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बनारस पहुंचेगी. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक आएगी, यह ट्रेन दोपहर में 2 बजकर 45 मिनट पर बनारस से चलकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
यह ट्रेन मध्य प्रदेश में सभी छोटे बड़े स्टेशनो पर रुकेगी, भोपाल से चलकर सबसे पहले मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, इटारसी, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन तक रुकेगी. वहीं यूपी में जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर गाड़ी का हॉल्ट रहेगा. इस तरह से अब एमपी के लोगों को महाकुंभ में जाने के लिए इस ट्रेन का भी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः BJP जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद चर्चा में गोपाल भार्गव की पोस्ट, बदलेंगे समीकरण ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!