PM Internship Scheme 2024: आज पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर दें. योजना से जुड़ी हर जानकारी नीचे उपलब्ध है.
Trending Photos
PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन का आज आखिरी दिन है. जिन युवाओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आज फटाफट इसके आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना के तहत देश की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे.
हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की प्रकिया जारी है. आज इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन है. देश के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत आधिकारिक पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन कर सकेंगे. "प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना" के लिए जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें पहले पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओं इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे.
आज आखिरी मौका
पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन का आज यानी 10 नवंबर को आखिरी दिन है. इस योजना का मकसद पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के तहत एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 5 इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर आवेदन कर सकता है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के उम्मीदवारों को सबसे अधिक इंटर्नशिप के मौके गैस, तेल, ऊर्जा, ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में मिल सकते हैं. इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी.
जानिए कितने दिन का होगा इंटर्नशिप
इस योजना के तहत चयनीत उम्मीदवारों के इंटर्नशिप की अवधि 1 साल यानी 12 महीने होगी. चयनित उम्मीदवार को 5,000 रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाएगा. जिसमें केंद्र सरकार 4,500 रुपये का योगदान देती है, जबकि कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपये देंगी. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक चयनित इंटर्न को 6000 रुपये का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा.
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाएं.
यहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अकाउंट क्रिएट करें.
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन पत्र की ध्यानपूरवक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले इसे जमा करें.