Cricketer Renuka Thakur Commonwealth Games 2022: रेणुका ठाकुर इस समय सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबाडोस टीम के खिलाफ चार ओवर में केवल 10 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.इस परफॉर्मेंस के बाद हर जगह चर्चा हो रही है. सब लोग जानना चाहते हैं ये कमाल की खिलाड़ी कौन हैं.
रेणुका सिंह ठाकुर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज हैं. वो भारतीय महिला टीम के लिए 9 टी20 और 5 वन डे क्रिकेट मैच खेल चुकी हैं.
रेणुका हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के परसा गांव की रहने वाली हैं. उनके परिवार (renuka singh family) को क्रिकेट बहुत पसंद था और जब रेणुका स्कूल में थी. तभी से उन्हें क्रिकेट के लिए एक पैशन डेवलप्ड हो गया था.उनके पिता केहर क्रिकेट के डाई हार्ड फैन थे और उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम विनोद कांबली के नाम पर रखा था.
रेणुका सिंह ठाकुर जब सिर्फ तीन साल की थीं. तब उनके पिता केहर सिंह की मृत्यु हो गई थी. हालांकि रेणुका ने अपने पिता के क्रिकेट के प्रति प्रेम के कई किस्से सुने हैं.
रेणुका जब स्कूल में थी तभी उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उसके कुछ साल बाद खेल के प्रति उनके जुनून को देखते हुए उनके चाचा भूपिंदर सिंह ठाकुर ने परिवार को रेणुका को धर्मशाला की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अकादमी में भेजने के लिए राजी किया था.
उनके पिता का सपना था कि वह बड़े होकर क्रिकेटर बनें.
रेणुका तब मुश्किल से 13 साल की थीं तब उन्होंने घर छोड़ दिया था.
वह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की बहुत बड़ी फैन हैं.
उन्होंने टीम इंडिया, इंडिया वीमेन ग्रीन, इंडिया वीमेन बोर्ड प्रेजिडेंट और इंडिया बी वूमेन को रिप्रेजेंट किया है. वो बीसीसीआई महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट 2019 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली बॉलर बनी थीं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23 विकेट चटकाए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़