Hartalika Teej: हर साल हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही विधि-विधान से मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा भी करती हैं. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार भी करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सुहागिनों को इस दिन अपनी राशि अनुसार शुभ रंग की साड़ी पहननी चाहिए. इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है.
Shubh Color Saree On Hartalika Teej: सनातन धर्म में भादौ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर पड़ने वाली हरतालिका तीज का बहुत महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से नहा-धोकर अपने पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को 16 श्रृंगार कर दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और मां पार्वती-भगवान शिव की पूजा करती हैं. इस साल ये व्रत 6 सितंबर 2024 को रखा जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में रंगों का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन अगर सुहागिन महिलाएं अपनी राशि अनुसार शुभ रंग की साड़ी पहनें तो उससे विशेष फल की प्राप्ति होगी. जानिए अपनी राशि अनुसार शुभ रंग-
मेष राशि वाली महिलाओं के लिए इस दिन लाल रंग की साड़ी पहनना शुभ साबित हो सकता है.
वृषभ राशि की महिलाओं के लिए हरतालिका तीज पर पीले रंग की साड़ी पहनना शुभ साबित हो सकता है.
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए हरा या पीला रंग पहनना अच्छा रहेगा.
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. ऐसे में इस राशि की महिलाओं के लिए सिल्वर रंग की साड़ी पहनना शुभ होगा.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. ऐसे में सिंह राशि की महिलाओं के लिए सुनहरा या लाल रंग पहना शुभ साबित हो सकता है.
कन्या राशि की महिलाएं हरे या पीले रंग की साड़ी पहनें.
तुला राशि की महिलाओं के लिए गुलाबी या नीले रंग की साड़ी शुभ साबित हो सकती है.
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए लाल रंग पहनना शुभ साबित हो सकता है.
धनु राशि की महिलाएं तीज पर पीले या नारंगी रंग की साड़ी पहन सकती हैं.
मकर राशि की महिलाओं के लिए नीले रंग की साड़ी पहनना शुभ साबित हो सकता है.
कुंभ राशि की महिलाएं बैंगनी या नीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं.
मीन राशि की महिलाओं के लिए गुलाबी या बैंगनी रंग की साड़ी सही रहेगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न स्रोतों पर आधारित है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़