Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1501459
photoDetails1mpcg

Vastu Tips For Happy Life: वास्त के ये 7 उपाय जो बदल देगें किस्मत, जरूर आजमाएं

Vastu Tips For Home: यदि आप अपने लाइफ में खुशियां चाहे हैं तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे नियम बता रहे हैं, जिसे अपनाने से आपके जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाएगी. साथ ही आपके भाग्योदय में वृद्धि होगी और आप एक सुखद जीवन जी पाएंगे. आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में....

शीशा ढक कर सोएं

1/7
शीशा ढक कर सोएं

यदि आपके बेडरूम में शीशा है तो सोने से पहले उसे ढक कर सोएं. साथ ही सोते वक्त इस बात का भी ख्याल रखें कि सोते वक्त आपका सिर दक्षिण या पूर्व दिशा में हो.

 

दरवाजे के साथ बरतें सावधानी

2/7
दरवाजे के साथ बरतें सावधानी

घर के मुख्य द्वार को खोलते या बंद करते समय इस बात का ध्यान रखें की दरवाजे से कर्कश ध्वनि न निकले.

 

न होने दें मकड़ी का जाला

3/7
न होने दें मकड़ी का जाला

घर में की नियमित साफ-सफाई करें. घर में कभी भी मकड़ी का जाल नहीं लगने दें. घर में गंदगी से दरिद्रता आती है. 

न रखें टपकने वाला नल

4/7
न रखें टपकने वाला नल

घर में कहीं भी टपकने वाला नल नहीं होना चाहिए. साथ ही अनावश्यक पानी की बर्बादी से बचें.

घर में न रखें सूखे फूल

5/7
घर में न रखें सूखे फूल

घर में या घर के आस-पास सूखे फूल या गमले में सूखे हुए पौधे न रखें. इससे घर में दरिद्रता का वास होता है.

 

गाय को रोटी खिलाएं

6/7
गाय को रोटी खिलाएं

घर पर भोजन बनने के बाद नियमित पहली रोटी गाय को खिलाएं, ध्यान रहे कि गाय को रोटी देते समय गुड़ चीनी या कुछ मीठा अवश्य रखें. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

 

तुलसी के पौधे में चढ़ाएं दूध

7/7
तुलसी के पौधे में चढ़ाएं दूध

गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में गाय का दूध चढ़ाएं. इसे हर गुरुवार को करें. ऐसा करने से आपके धन धान्य में कभी कमी नहीं होती है.

(dislaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)