Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1390626
photoDetails1mpcg

Mahakal Lok: उज्‍जैन में महाकाल मंद‍िर के पीएम मोदी ने क‍िए दर्शन, देखें तस्‍वीरें

Mahakal Lok: पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल की नगरी उज्‍जैन में आज महाकाल लोक का उद्घाटन करने पहुंचे. इससे पहले उन्‍होंने एयरपोर्ट पर एमपी के नेताओं से मुलाकात की जो उन्‍हें लेने इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे.

1/10

पीएम नरेंद्र मोदी आज महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्‍जैन पहुंंचे. गर्भगृह में पीएम मोदी ने व‍िशेष पूजा की और  महाकाल श‍िवल‍िंंग पर वस्‍त्र चढ़ाए. 

2/10

मंत्रोच्‍चार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दीपक से श‍िवल‍िंग की आरती की. इस दौरान पंड‍ित और पुजारी लगातार मंत्रो का जाप करते रहे. 

3/10

 आरती के बाद श्रद्धाभाव से पीएम मोदी ने श‍िवल‍िंग को नमन क‍िया. उन्‍होंने महाकाल का आर्शीवाद ल‍िया. 

4/10

प्रधानमंत्री ने भगवान श्री महाकाल के दरबार में भारतवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं वैभवशाली, गौरवशाली नव राष्ट्रनिर्माण और विश्वशांति के लिए प्रार्थना की. 

5/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंच कर विधि-विधान से पूजा और अर्चना की. इसके बाद वे नंदी हाल में बैठे और कुछ देर बाबा महाकाल का ध्यान क‍िया. 

6/10

पीएम मोदी महाकाल के दरबार में हैं. वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा कर रहे हैं. 

7/10

बाबा महाकाल की नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत संस्‍कृत‍ि मंत्री उषा ठाकुर ने क‍िया. पीएम मोदी के साथ मध्‍य प्रदेश के सीएम श‍िवराज स‍िंह चौहान थे. 

8/10

उज्‍जैन में 'महाकाल लोक' के उद्घाटन के लिए करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी स्‍पेशल व‍िमान से इंदौर पहुंचे थे. वहां से वह सड़क मार्ग से उज्‍जैन पहुंचे थे. इंदौर-उज्‍जैन हाइवे को व‍िशेष लाइटों से सजाया गया था.  

 

9/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे तो मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी राम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कैलाश व‍िजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया. 

10/10

बता दें क‍ि 'महाकाल लोक' प्रोजेक्ट दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है. इसके जरिए 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर के करीब हो जाएगा. इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जहां से लोग गर्भगृह पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे.