Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2617376
photoDetails1mpcg

MP से ओडिशा जाना होगा आसान, सिर्फ डेढ़ घंटे में तय होगा सफर, इस शहर से मिलेगी फ्लाइट

indore to bhuvaneshwar direct flight:इंदौर वासियों को एक और डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिलेने वाली है. अब इंदौर से भुवनेश्वर जाने के लिए आपको कहीं भी होल्ड न कर के डायरेक्ट भुवनेश्वर जाने को मिलेगा क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने से लोगों को जगन्नाथपुरी के दर्शन के साथ -साथ व्यापार और पर्यटन क्षेत्र में दोनों को फायदा मिलेगा. 

 

इंदौर टू भुवनेश्वर डायरेक्ट फ्लाइट

1/8
इंदौर टू भुवनेश्वर डायरेक्ट फ्लाइट

इंदौर एयरपोर्ट से इंदौर से भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की उड़ान जल्द ही शुरू होने वाली है. 

 

7 फरवरी से होगी उड़ान शुरू

2/8
7 फरवरी से होगी उड़ान शुरू

इंदौर टू भुवनेश्वर डायरेक्ट फ्लाइट की उड़ान को 7 फरवरी से शुरू किया जाएगा. सिर्फ भुवनेश्वर ही नहीं बल्कि ओडिशा के दूसरे शहरों में भी जाना अब आसान हो जाएगा. 

 

डेढ़ घंटे में पहुंचे भुवनेश्वर

3/8
डेढ़ घंटे में पहुंचे भुवनेश्वर

पहले  इंदौर से भुवनेश्वर जाने के लिए कई जगहों पर होल्ड कर के जाना पड़ता था जिसमें कई घंटे लग जाते थे. लेकिन अब सिर्फ डेढ़ घेंटे में ही यात्री इंदौर से भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं.  

 

मिलेगा फायदा

4/8
मिलेगा फायदा

इस फ्लाइट की सुविधा से सिर्फ जगन्नाथ पुरी के दर्शन ही नहीं बल्कि व्यापार और पर्यटन दोनों क्षेत्रों में फायदेमंद साबित होगा.

 

जगन्नाथ पुरी के दर्शन

5/8
जगन्नाथ पुरी के दर्शन

डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा होने से अब यात्रियों को जगन्नाथ पुरी के दर्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

 

व्यावसायिक केंद्र

6/8
व्यावसायिक केंद्र

भुवनेश्वर को पूर्वी भारत का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र माना जाता है और अब डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा होने से इसका कुछ फायदा एमपी में भी देखने को मिलेगा. 

 

फ्लाइट का शेड्यूल

7/8
फ्लाइट का  शेड्यूल

 

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से सुबह 11.35 पर रवाना होगी जो दोपहर 1.30 पर इंदौर पहुंचेगी. फिर सोमवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7.45 पर इंदौर से रवाना होकर रात 9.35 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी. बुधवार को यह फ्लाइट दोपहर दो बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3.50 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी.​

नहीं करना होगा इंतजार

8/8
नहीं करना होगा इंतजार

पहले इंदौर से भुवनेश्वर जाने में लंबा समय लगता था, हैदराबाद या दिल्ली होकर भुवनेश्वर की फ्लाइट लेनी पड़ती थी लेकिन अब लंबा वेट न करके सिर्फ डेढ़ घंटे में ही भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं.