chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. तापमान में अचानक हुई बढ़ोत्तरी के चलते गर्मी का एहसास होने लगा है. अधिकांश जिलों में पारा 4 से 5 डिग्री तक ज्यादा है. फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल...
दरअसल, राजधानी रायपुर बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में पारा सामान्य से अधिक हो गया है. इस वजह से यहां पिछले गर्मी बढ़ गई है.
अगर बात करें छत्तीसगढ़ के सबसे गर्म जगह की तो पिछलते 24 घंटे सबसे अधिक तापमान दंतेवाड़ा में दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया.
छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद ठंडी और शुष्क हवाओं के आने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है. इससे एक बार फिर ठंड शुरू हो सकती है.
रायपुर में जनवरी माह में ही अच्छी गर्मी महसूस होने लगी है. यहां दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक है. यहां आने वाले दिनों में अभी तापमान में गिरावट होने की कोई संभावना नहीं है.
शनिवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है. वहीं, दिन का तापमान भी 31.8 डिग्री रहा. जो नार्मल से 3.6 डिग्री अधिक है
मौसम साफ होने के चलते दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है. कई जगहों पर आलमय यह है कि रात के समय पंखे चलाने पड़ रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों में तापमान में ऐसे ही बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा. इससे गर्मी और बढ़ेगी. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा नार्मल से अधिक रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़