gulawat lotus valley-कश्मीर को भारत का मुकुट और स्वर्ग कहा जाता है, हर कोई मन में कश्मीर घूमने की तमन्ना रखता है. कश्मीर में ट्यूलिप से गुलजार रहने वाली वैली को देखने दूर-दूर से सैलानी आते हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर के पास भी एक ऐसी जगह है जो कश्मीर की तरह की फूलों की खूबसूरत घाटी हैं. यहां खिलने वाले कमल हर किसी का मन मोह लेते हैं. 300 एकड़ में फैली इस जगह के खूबसूरत नजारे मन मोह लेते हैं.
देश के सबसे साफ शहर इंदौर से 25 किलोमीटर दूर गुलावत गांव है, जहां यह खूबसूरत जगह मौजूद हैं. कश्मीर जैसी खूबसूरत वादियों वाले इस लोटस वैली झील में सनसेट कन्याकुमारी और गोवा जैसा है. यशवंत सागर के बैकवॉटर के 300 एकड़ इलाके में फैली इस वैली में कमल की खेती होती है.
300 एकड़ में फैली है यह झीस एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली के रूप में भी फेमस है. झील में सफेद और लाल कमल के लाखों फूल खिलते हैं. जिस समय झील में लाखों फूल एक साथ खिलते हैं तो यहां का नजारा देखते ही बनता है.
इस झील में सितंबर से लेकर जनवरी तक पूरी तरह से कमल खिल जाते हैं. यहां आने वाले लोग बोटिंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, ओपन जीप में साइट व्यू के साथ ही यहां लोटस की शानदार सुगंध का आनंद भी लेते हैं.
इस खूबसूरत झील के पास एक ब्रिज भी बनाया गया है, जहां से आप यहां के सुंदर नजारों का दीदार कर सकते हैं. शहर के शोर से दूर शांति में समय बिताने के लिए यह बेहद ही शानदार जगह है.
प्राकृतिक रुप से समृद्ध इस इलाके में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. पर्यटक सुबह हरी-भरी वादियों के बीच सन राइज देखने आते है. वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
गुलावट वैली फोटोग्राफरों की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. लोटस वैली को प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है. मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग यहां फोटोशूट कराने आते हैं.
ग्रामीण यहां झोपडि़यां, फूलों से सजी नाव, झूले, मचान बनाकर फोटो शूट के लिए देते है. बड़ी संख्या में पर्यटक जुटने के कारण अब यहां नौका विहार भी होने लगा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़