Eid Mubarak 2023 Sher And Shyari: आप जानते हैं कि रमजान का महीना कितना पवित्र है और जब ईद आती है तो पूरी दुनिया में खुशियां छा जाती हैं, तो इस ईद पर बेहद खास अंदाज में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करें. ईद की शायरी और शायरी भेजें.
किसी की याद मनाने में ईद गुज़रेगी सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है - इसहाक़ विरदग
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना ये भी कि मेरी ईद मुबारक कर दे - दिलावर अली आज़र
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं - अज्ञात
समुद्र को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलों को उसकी खुशबू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक - अज्ञात
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद। - अज्ञात
ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा देख कर चांद जो मुंह आप का ऐ जां देखा - शाद अज़ीमाबादी
कहते हैं ईद है आज अपनी भी ईद होती हम को अगर मयस्सर जानां की दीद होती - ग़ुलाम भीक नैरंग
लुत्फ़-ए-ईद है जो अगर तुम से दूर हों गुज़रेगा रोज़-ए-ईद तसव्वुर में आप के - अज्ञात
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना - अज्ञात
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद - अज्ञात
ट्रेन्डिंग फोटोज़