मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बड़ा बस हादसा सामने आया है जहां खलघाट के पुल से पार करते हुए एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. इस हादसे में 13 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. बस को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.
मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बड़ा बस हादसा सामने आया है जहां यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी और नर्मदा नदी में समा गई. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस बस हादसे में 13 लोगों की मौत की बात कही जा रही है.
धार जिले (Dhar) के धामनोद खलघाट (Khalghat) से बड़ी दुर्घटना सामने आई है. यहां खलघाट में यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में जा गिरी है. बस के संतुलन बिगड़ने से पुल की रेलिंग भी टूट गई और पूरी बस नदी में जा गिरी. घायलों को एंबुलेंस की मदद से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया.
खलघाट हादसे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस में 13 यात्री ही सवार थे, सभी की मौत हो गई है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन कलेक्टर से फोन पर पुनः चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और मुख्यमंत्री सचिवालय भी रेस्क्यू ऑपरेशन में खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में है.
हादसे का बाद मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलटाका पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं. बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं. बस में यात्रियों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है.
इस यात्री बस में महिलाओं-बच्चों समेत कई यात्री सवार थे. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. ये बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़