MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chunav) में होने वाले विधानसभा को लेकर सियासी बाजार सज गया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है. उनके ट्वीट के बाद कुछ लोग भाजपा सरकार पर तंज कस रहे हैं तो कुछ लोग कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. जानते हैं यूजर्स इस पर क्या बोले.
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया कि 'छत्तीसगढ़ सरकार- भरोसे की सरकार' कांग्रेस के सभी नेताओं ने हमेशा ये प्रयास किया है कि वे जनता की समस्याओं को सुनें और समझें, उन्हें सुलझाने की कोशिश करें, 'छत्तीसगढ़ सरकार' कांग्रेस की इसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है, तभी आपको छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर भरोसा है.
एक कमेंट में लिखा गया कि भ्रष्टाचारी भारत सरकार चला रहे हैं या भारत सरकार भ्रष्टाचार चला रही है, राजनीतिक भ्रष्टाचार भारतीय-लोकतंत्र-संसद-भारत के संविधान का राष्ट्र का शत्रु है. इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा.
एक ने लिखा कि अर्थ व्यवस्था चौपट कर दी, राज्य कर्जा के बोझ से तबाह है, लूटो और लुटाई भावी पीढ़ी को पाकिस्तान की तरह भिखारी बनाओ.
एक कमेंट में लिखा गया कि नौकरिया कितना दी. आउटसोर्सिंग, निजीकरण को रोकने के लिए कितना प्रयास किया गया है यह भी बताईये.
एक कमेंट में आया कि सभी बीएड साथियों से निवेदन है कि मुख्यमंत्री जी ने कल हमारी मांग 4500 पद की हामीं भर दी है, अब एकता के साथ अपनी मांग को बुलंद करना जरूरी है.
एक कमेंट में लिखा कि बस यही अंतर है भाजपा और कांग्रेस में भाजपा कहती है - विकास विकास विकास, कांग्रेस करती है - जात जात जात.
एक कमेंट में लिखा गया कि सराहनीय कदम.
ट्रेन्डिंग फोटोज़