MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chunav) में होने वाले विधानसभा को लेकर सियासी बाजार सज गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियां जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधव राव सिंधिया को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद यूजर्स ने अपनी तरह- तरह की प्रतिक्रिया दी.
देश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व. माधव राव सिंधिया को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उन्हें एक सच्चे कांग्रेसी और करिश्माई नेता के साथ-साथ उन्हें एक दूरदृष्टि वाले प्रतिबद्ध सांसद के रूप में भी याद किया जाएगा. इस पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मैं सहमत हूँ, स्व. श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी उच्च कोटि के जन नायक थे. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
स्व. माधव राव सिंधिया को दिग्विजय सिंह ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि स्व. श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी उच्च कोटि के जन नायक थे. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. इसके बाद यूजर्स ने तरह- तरह की प्रतिक्रिया दी.
एक यूजर्स ने लिखा कि उनके बेटे का सोचते तो आज बीजेपी में जाने की नौबत नहीं आती.
एक कमेंट में लिखा गया कि पूत का सत्ता प्रेम देखकर आत्मा बेचैन होगी. शायद श्राद्ध भी ग्रहण न करें.
एक कमेंट में लिखा गया कि फिर भी हारोगे मध्य प्रदेश में दिग्गीराजा.
इसके अलावा एक कमेंट में लिखा गया कि जनता दिग्गी कि इन चुनावी श्रद्धांजलि के चक्कर में नही आने वाली.
एक यूजर्स ने लिखा कि मध्य प्रदेश के जान हैं, शिवराज सिंह चौहान हैं, फिर आ रही भाजपा फिर आ रहें शिवराज.
एक ने लिखा कि कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को याद करोगे की नहीं, क्यूं की आप कांग्रेसी नेताओं को नहीं विश करते.
ट्रेन्डिंग फोटोज़