MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई होने के बाद अब तापमान में हल्की-हल्की गिरावट दर्ज होने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान गिर रहा है.
Trending Photos
Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में वैसे तो मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन प्रदेश में कुछ सिस्टम अभी भी एक्टिव हैं, जिससे कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों तक हल्की बूंदाबांदी वाला असर देखने को मिलेगा. लेकिन मानसून जैसी बारिश अब नहीं होगी. वहीं मानसून की विदाई के बाद तापमान में भी हल्की-हल्की गिरावट शुरू होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 20 अक्टूबर से ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा. जबकि नवंबर के महीने में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी.
आज एमपी में ऐसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आज मौसम साफ रहेगा और गुरुवार को सभी जिलों में अच्छी धूप खिली रहने की उम्मीद है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर में तेज धूप और आसमान साफ रहने की संभावना है. हालांकि बुधवार को छिंदवाड़ा, बैतूल और बुरहानपुर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी, ऐसे में आज यहां भी हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद रह सकती है. बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर फिलहाल तीव्र प्रेशर एरिया आगे बढ़ रहा है. जिससे दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः आज अच्छा हो सकता है मेष, धनु राशि वालों का दिन, ये रहें सावधान
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में भी अब गिरावट देखी जाने लगी है. दिन और रात का तापमान गिर रहा है. पचमढ़ी, ग्वालियर, नौगांव, राजगढ़, जैसे शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम होने लगा है. वहीं कई जिलों में तापमान 30 डिग्री के आसपास है. इसके अलावा कुछ जिलों में तापमान फिलहाल सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तापमान में लगातार गिरावट ही दर्ज की जाएगी.
ठंड की दस्तक
मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में ठंड की दस्तक हो जाएगी. तापमान में गिरावट की शुरुआत ग्वालियर चंबल अंचल से ही होगी. जो आगे बढ़ते हुए दक्षिण की तरफ निकल जाएगी. जबकि फिर हल्के कोहरे का असर दिखना भी शुरू हो जाएगा. फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः धार्मिक, संस्कृति का समागम है महेश्वर, एक बार आने के बाद जाने का नहीं होगा मन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!