MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1484834

MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 14 दिसंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

MP Daily Current Affairs 14 December 2022:आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.मध्य प्रदेश हॉर्स राइडिंग अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह एशियन गेम्स के ट्रायल्स के पहले दौर में क्वालीफाई करके अकादमी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, वे किस जिले के हैं?
उत्तर: भिंड

2.हाल ही में बिहार में होने वाली हैंडबॉल प्रतियोगिता में किस जिले की अपूर्व वर्मा का चयन हुआ है?
उत्तर: बैतूल 

3.मुल्ला शमसुद्दीन का मकबरा (tomb of Mulla Shamsuddin) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
उत्तर: शाजापुर

4.किस वर्ष चित्रकूट और मैहर को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पवित्र शहर घोषित किया गया था?
उत्तर: 2009

MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

5.बलदेवगढ़ का किला टीकमगढ़ जिले में स्थित है, यह किला किसके द्वारा बनवाया गया था? 
उत्तर: महाराजा विक्रमजीत

6.हलाली नदी पर हलाली परियोजना तथा बाह नदी पर रहेती सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
उत्तर: विदिशा

7.सहकारी कीटनाशक कारखाना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर: कटनी

8.नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार किस देश के दौरे पर हैं?
उत्तर: श्री लंका

9.हाल ही में बिलासपुर (छत्तीसगढ़)-नागपुर (महाराष्ट्र) रूट के बीच भारत की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को किसने हरी झंडी दिखाई?
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

10.पैन नलिन द्वारा निर्देशित कौन सी फिल्म हाल ही में ऑस्कर में भारत की एंट्री बन गई है?
उत्तर: चेलो शो

Trending news