दिग्विजय सिंह MP निकाय चुनाव से क्यों हैं गायब! शिवराज के मंत्री ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1225358

दिग्विजय सिंह MP निकाय चुनाव से क्यों हैं गायब! शिवराज के मंत्री ने बताई वजह

mp nikay chunav में इस बार कांग्रेस पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के प्रचार से दूरी पर सियासत भी हो रही है. शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. 

दिग्विजय सिंह MP निकाय चुनाव से क्यों हैं गायब! शिवराज के मंत्री ने बताई वजह

आकाश द्विवेदी/भोपाल। एमपी नगरीय निकाय चुनाव (mp nikay chunav) में नामांकन की प्रक्रिया के बाद अब प्रचार की शुरुआत हो गई है. बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दौरान भी शक्ति प्रदर्शन किया तो अब घर-घर जाकर वोट मांगने की शुरुआत हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े नेता भी अब प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने निकाय चुनाव में प्रचार से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की दूरी पर निशाना साधा है. 

कांग्रेस को पीछे से दिग्विजय सिंह ही चला रहे हैं 
निकाय चुनाव में प्रचार से दिग्विजय की दूरी को लेकर जब विश्वास सारंग से सवाल किया गयातो उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव में भोपाल की जनता ने जिस तरीके से ढाई तीन लाख वोटो से उनको नकारा, उससे दिग्विजय सिंह को डर है उसी बंटाधार इमेज के कारण कांग्रेस को नुकसान ना हो इसलिए वो चुनाव प्रचार से दूर हैं. लेकिन कांग्रेस को पीछे से बंटाधार ही चला रहे है.''

मंत्री सारंग ने कहा कि उनकी समर्थक कांग्रेस की जो भोपाल से मेयर प्रत्याशी हैं उन्हीं की तर्ज पर नगर निगम में एक बार बंटाधार कर चुकी हैं, इसलिए दिग्विजय सिंह जैसा इनका भी हाल होगा. यह भोपाल की जनता को याद है इसलिए दिग्विजय सिंह भागते फिर रहे हैं. इसलिए अब ''कमलनाथ बैठक करें या दौरा अब कांग्रेस की गाड़ी आगे निकल चुकी है, प्लेटफार्म खाली है कुछ नहीं होने वाला है.''

बीजेपी की जीत का किया दावा 
वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने बीजेपी की जीत का दावा भी किया है, उन्होंने कहा कि सभी 16 नगरीय निकायों में बीजेपी की जीत होगी. क्योंकि जनता को बीजेपी पर भरोसा है. इसलिए निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. 

कांग्रेस का पलटवार 
वहीं मंत्री विश्वास सारंग के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया, कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि ''निकाय चुनाव में कमलनाथ की तैयारियों से बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए बीजेपी के मंत्री इस तरह की बाते कर रहे हैं. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं, कोई विकास नहीं किया, सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. जहां तक बात दिग्विजय सिंह की है तो वह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और वह पूरी तरह से सक्रिय हैं. इसलिए बीजेपी को सलाह है कि वह अपना घर देखे औरर कांग्रेस की चिंता छोड़ दे.''

ये भी पढ़ेंः टिकट बंटवारे पर बवाल शुरू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर BJP विधायक से सांठगांठ का आरोप

WATCH LIVE TV

Trending news