Gwalior News: कार में मिला GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर का शव, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2352634

Gwalior News: कार में मिला GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर का शव, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ऑफिस जा रहे GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई है. SP ऑफिस के सामने कार में उन्हें हार्ट अटैक आ गया. लोगों ने तुरंत उन्हें CPR देने की कोशिश की, लेकिन वे दम तोड़ चुके थे.

gwalior news

Madhya Pradesh: ग्वालियर में GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई है. GST के असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल घर से ऑफिस जा रहे थे. इस दौरान कार में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. कार में उनकी हालत देख CPR देने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वे दम तोड़ चुके थे. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर की मौत
ग्वालियर में पदस्थ GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ऑफिस जाते समय SP ऑफिस के उन्हें अटैक आया. उनकी हालत देख मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें CPR देने की कोशिश की, लेकिन ये कोशिश नाकाम रही. 

डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

घर से ऑफिस को निकले लेकिन नहीं पहुंचे
GST स्टेट असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल घर से ऑफिस के लिए कार से निकले थे. काफी समय बीतने के बाद भी जब वे ऑफिस नहीं पहुंचे तो परिजनों और ऑफिस के स्टाफ ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. काफी देर बाद SP ऑफिस के पास उनकी कार खड़ी दिखाई दी, जो काफी देर से वहीं खड़ी थी. 

ये भी पढ़ें- MP News: क्या है अग्रदूत पोर्टल? लॉन्च करते ही सबसे पहले CM मोहन ने लाडली बहनों को भेजा मैसेज, जानें डिटेल

अकड़ा हुआ था शरीर
जब पुलिसकर्मियों ने कार का दरवाजा खोलकर देखा तो उनका शरीर अकड़ा हुआ था. बड़ी मुश्किल से उन्हें गाड़ी से बाहर निकालकर CPR देने की कोशिश की, लेकिन ये कोशिश नाकाम रही. उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद तुरंत उनके परिजनों और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए अस्पताल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट का संभावना जताते हुए मृत घोषित कर दिया.  इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक रोहित गिरवाल शहर के गोला का मंदिर काल्पीब्रिज के पास रहते थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. 

ये भी पढ़ें- अगस्त में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, लगातार तीन हफ्ते में छुट्टी ही छुट्टी

Trending news