MP Tourism: एमपी में है एक ऐसा कुंड, जहां नहाने से दूर हो जाती है लव लाइफ से जुड़ी परेशानियां, जानिए राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2568244

MP Tourism: एमपी में है एक ऐसा कुंड, जहां नहाने से दूर हो जाती है लव लाइफ से जुड़ी परेशानियां, जानिए राज

Religious Place In MP: अगर आप एक खुशहाल लव लाइफ जीना चाहते हैं तो, आज हम आपको मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐसे कुंड के बारे में बताएंगे, जहां स्नान करने मात्र से आपका प्यार हमेशा के लिए अमर हो जाएगा. आइए जानते हैं इस चमत्कारी कुंड के बारे में...

MP Tourism: एमपी में है एक ऐसा कुंड, जहां नहाने से दूर हो जाती है लव लाइफ से जुड़ी परेशानियां, जानिए राज

Waterfalls in Madhya Pradesh: आज के समय में किसी से प्यार करना तो आसान है, लेकिन उसको निभाना बहुत कठिन है. हर कोई चाहता है कि वो एक अच्छी और सुखद लव लाइफ जिए. लेकिन अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि उनके बीच में किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है, जिसके चलते उनके रिश्तों में मन मुटाव हो जाता है. कई बार तो इस कंडीशन में ब्रेकअप की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका दोनों डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. अगर आपका भी कहीं पर प्रेम का चक्कर चल रहा है और आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खोना नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको एमपी के एक ऐसे कुंड के बारे में बता रहे हैं, जहां मान्यता है कि यहां स्नान कर लेने मात्र से प्रेमी जोड़ों के बीच कभी कोई विवाद नहीं होता और वे हमेशा के लिए एक दूसरे से जुड़ जाते हैं. आइए जानते हैं इस चमत्कारी कुंड के रहस्यों के बारे में...

जानिए कहां है ये कुंड

दरअसल, हम जिस कुंड की बात कर रहें हैं, वह मध्य प्रदेश के शिवपुरि जिले में स्थित है. इस कुंड का नाम भदैया कुंड़ है. इस कुंड को प्यार बढ़ाने वाले कुंड के नाम से भी जाना जाता है. इस कुंड को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भी प्रेमी जोड़े इस कुंड में नहाते हैं, वे हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं. यही नहीं इनके लाइफ चाहे कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना आ जाए वे कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं. शिवपुरी जिले में स्थित भदैया कुंड का वाटर फॉल अपने इस अनोखे खासियत के लिए विख्यात है. 

जानिए क्या है मान्यता

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस कुंड को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां, कभी दो प्रेमी जोड़े अपने लव लाइफ से तंग आकर तप किया था और उसके बाद उन्होंने वरदान मांगा था कि आज से जो भी प्रेमी जोड़े इस कुंड में स्नान करेंगे उनके प्रेम-प्रसंग के बीच में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी. उसी समय से ऐसी मान्यता चली आ रही है कि जो भी प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार के लिए तड़पते हैं वो यहां आकर एक साथ स्नान कर लेते हैं तो उनका प्यार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जाता है.

जानिए कब है जाने का सही समय

बता दें कि शिवपुरी जिले में स्थित इस भदैया कुंड में चट्टानों के बीच से पानी आता है.  इस कुंड में पानी सिर्फ बरसात के महीने में आता है. बाकी समय यहां पानी का अभाव रहता है.  बताते चले कि भदैया कुंड के पानी को लव वॉटर भी कहा जाता है और इसे पैक कर विदेश तक भेजा जाता है. इस कुंड के पानी को लेकर भी मान्यता है कि जो भी कपल इस पानी को पी लेगा, उसके बीच की लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें- UP के संभल के बाद MP के शाजापुर में मिला प्राचीन हनुमान मंदिर, अय्यूब खान के नाम है जमीन

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और प्रचलित किंवदंती पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है. मेरा मकसद सिर्फ सूचना पहुंचाना है.) 

Trending news