MP News: फिर मंडरा रहा अफ्रीकन स्वाइन फीवर का खतरा, इस जिले में 7 दिन में 70 मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1478314

MP News: फिर मंडरा रहा अफ्रीकन स्वाइन फीवर का खतरा, इस जिले में 7 दिन में 70 मौत

MP News African Awine Fever: मध्य प्रदेश में के टीकमगढ़ जिले में सूकरों में फैली अफ्रीकन स्वाइन फीवर एक बार फिर पैर पसारने लगी है. यहां पिछले 7 दिनों में बड़ी संख्या में सुअरों के मौत के मामले आ रहे हैं, जिससे एक बार फिर प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है.

MP News: फिर मंडरा रहा अफ्रीकन स्वाइन फीवर का खतरा, इस जिले में 7 दिन में 70 मौत

MP News African Awine Fever: आरबी सिंह/टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सूकरों में फैली अफ्रीकन स्वाइन फीवर की बीमारी एक बार फिर अपना स्वरूप बढ़ा रही है. यहां सात दिनों में करीब 70 सुअरों की मौत के बाद करीब एक किलोमीटर क्षेत्र किया इन्फेक्टेड जोन घोषित कर दिया गया है. अब प्रशासन सुअरों को मारने की योजना पर काम कर रहा है और इसके बादले में प्रबावित सुअर मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा.

कहां का है मामला?
पूरा मामला खरगापुर तहसील के फुटेर चक्र गांव का है. यहां सूअरों में फैली अफ्रीकन स्वाइन फीवर की बीमारी लगातार बढ़ रही है. गांव में एक किमी क्षेत्र को इनफेक्टेड जोन घोषित किया गया है. इसके बाद से आला अधिकारियों ने सुअरों को मारने के निर्देश दिए हैं.

VIDEO: BJP विधायक और पार्षद पर चाकू से हमला, देखें लाइव CCTV फुटेज

7 दिन में 70 सुअरों की मौत
जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के उपसंचालक डॉ. आरके विश्वकर्मा ने बताया कि फुटे गांव में करीब 1 सप्ताह में 70 से ज्यादा सूअरों की मौत हुई है. इसके बाद भी गांव में लगातार सूअरों की मौत होने की सूचना मिल रही थी. वेटनरी विभाग द्वारा एक टीम बनाकर गांव में भेजी गई थी. टीम मौके पर पहुंचकर सुअरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे थे.

ये भी पढ़ें: Whatsapp ने साल 2022 में पेश किए ये 7 शानदार फीचर्स, जानें अब 2023 में क्या नया होगा

सुअरों का मारकर दिया जाएगा मुआवजा
डॉ. आरके विश्वकर्मा ने बताय कि सैंपल की जांच में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि हुई है. इसके बाद सूअर पालकों के आश्रय स्थलों को ईपीआई सेंटर घोषित करने के साथ ही गांव में 1 किमी परिधि को इन्फेक्टेड जोन घोषित किया गया है. इसमें नियंत्रण, रोकथाम और उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के प्रावधानों के तहत इन्फेक्टेड जोन के समस्त सूअरों को मानवीय विधि से मार कर डीप वरियल विधि से दफनाए जाने की कार्रवाई होगी.

VIDEO: दरियादिल बच्चे ने कुछ ऐसे खिलाया नन्हें परिंदों को खाना, दिल जीत लेगा वीडियो

प्रसासन के अधिकारियों ने जानकीरी देते हुए बताया कि इस इन्फेक्टेड सुअरों के मारे जाने को लेकर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. जिन सुअरों को मारा जाएगा. उनके मालिकों को इसका मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन तमाम बचाव उपया के प्रायास करेगा.

Trending news