MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
Trending Photos
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची का इंतजार है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का अभी दिल्ली में मंथन जारी है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक कांग्रेस प्रत्याशियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 55 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह लिस्ट वायरल होते ही कांग्रेस ने इसका खंडन करते हुए इसे फर्जी सूची बताया है। कांग्रेस प्रत्याशियों की वायरल लिस्ट में कई चौकाने वाले नाम भी शामिल हैं।
कई चौकाने वाले नाम शामिल
दरअसल, दिल्ली में दो दिन कांग्रेस के सभी नेताओं की बैठक हुई थी। लेकिन बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद तुरंत यह लिस्ट वायरल हो गई। खास बात यह कि लिस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से वायरल हुई थी। ऐसे में लिस्ट जैसे ही वायरल हुई तो तुरंत कांग्रेस नेताओं को फोन पहुंचने लगे। ऐसे में तुरंत ही कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इस लिस्ट को लेकर स्थिति क्लीयर करते हुए इसे फर्जी सूची बताया।
कांग्रेस की इस लिस्ट में हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में कई कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और दतिया से अवधेश नायक का भी नाम शामिल था। ऐसे में इस लिस्ट के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई थी।
कांग्रेस ने दी कार्रवाई की चेतावनी
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए कहा 'यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए इस लिस्ट को जिसने वायरल किया है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि कांग्रेस की तरफ से कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है।'
कांग्रेस की फर्जी सूची में इतने उम्मीदवार
ये भी पढ़ेंः Assembly Election 2023: चुनाव से पहले MP में होगी I.N.D.I.A की एंट्री, भोपाल की रैली में मिलेगा अहम संकेत