MP में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल, चौकाने वाले नाम शामिल, Congress ने बताया फर्जी सूची
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1870881

MP में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल, चौकाने वाले नाम शामिल, Congress ने बताया फर्जी सूची

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। 

कांग्रेस की फर्जी सूची वायरल

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची का इंतजार है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का अभी दिल्ली में मंथन जारी है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक कांग्रेस प्रत्याशियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 55 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह लिस्ट वायरल होते ही कांग्रेस ने इसका खंडन करते हुए इसे फर्जी सूची बताया है। कांग्रेस प्रत्याशियों की वायरल लिस्ट में कई चौकाने वाले नाम भी शामिल हैं। 

कई चौकाने वाले नाम शामिल 

दरअसल, दिल्ली में दो दिन कांग्रेस के सभी नेताओं की बैठक हुई थी। लेकिन बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद तुरंत यह लिस्ट वायरल हो गई। खास बात यह कि लिस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से वायरल हुई थी। ऐसे में लिस्ट जैसे ही वायरल हुई तो तुरंत कांग्रेस नेताओं को फोन पहुंचने लगे। ऐसे में तुरंत ही कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इस लिस्ट को लेकर स्थिति क्लीयर करते हुए इसे फर्जी सूची बताया। 

कांग्रेस की इस लिस्ट में हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में कई कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और दतिया से अवधेश नायक का भी नाम शामिल था। ऐसे में इस लिस्ट के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई थी। 

कांग्रेस ने दी कार्रवाई की चेतावनी 

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए कहा 'यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए इस लिस्ट को जिसने वायरल किया है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि कांग्रेस की तरफ से कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है।' 
 
कांग्रेस की फर्जी सूची में इतने उम्मीदवार 

  • चाचौड़ा- ममता मीणा
  • खुरई - गुड्डू राजा
  • सुरखी - प्रिंस धनोरा
  • निवाड़ी - रोशनी यादव
  • छतरपुर - आलोक चतुर्वेदी
  • दमोह - निधि श्रीवास्तव
  • चुरहट -अजय सिंह
  • जबलपुर - उत्तर विवेक तन्खा
  • सिहोरा -संजीव वरकड़े
  • डिंडोरी -ओमकार मरकाम
  • निवास -भूपेंद्र वरकडे
  • लखनादौन -योगेंद्र सिंह
  • गोटेगांव -नीर प्रजापति
  • मुरैना - दिनेश गुर्जर
  • दतिया - अवधेश नायक
  • कोलारस- वीरेंद्र रघुवंशी
  • अमरवाड़ा -विनय भारती
  • सौसर -प्रिया नकुल नाथ
  • छिंदवाड़ा -कमलनाथ
  • मुलताई- सुखदेव पांसे
  • आमला -निशा बांगरे
  • होशंगाबाद -गिरजा शंकर
  • विदिशा -शशांक भार्गव
  • पवई - महेंद्र बागरी
  • गुनौर - शिवदयाल बागरी
  • पन्ना - दिव्या रानी
  • देपालपुर -विशाल पटेल
  • इंदौर 1-संजय शुक्ला
  • इंदौर 2- चिंटू चौकसे
  • इंदौर 3 -अरविंद बागरी
  • इंदौर 4 -राजा मंगवानी
  • इंदौर 5- स्वप्निल भंडारी
  • अंबेडकर नगर महू -अंतर सिंह दरबार
  • राऊ- जीतू पटवारी
  • सांवेर -रीना बोरासी सेतिया
  • गोविंदपुरा -गोविंद गोयल
  • बुधनी -अरुण यादव
  • इछावर -मेघा परमार
  • सीहोर -शशांक रमेश सक्सेना
  • शाजापुर -रामवीर सिकरवार
  • सोनकच्छ- सज्जन सिंह वर्मा
  • देवास -प्रवेश अग्रवाल
  • बुरहानपुर-सुरेंद्र सिंह शेरा
  • कसरावद -सचिन यादव
  • झाबुआ- विक्रांत भूरिया
  • मनावर -हीरालाल अलावा
  • बदनावर -भंवर सिंह शेखावत
  • बासौदा- निशंक जैन
  • नरेला -मनोज शुक्ला
  • भोपाल -दक्षिण-पश्चिम संजीव सक्सेना
  • भोपाल -मध्य आरिफ मसूद
  • उज्जैन उत्तर- नूरी खान
  • उज्जैन दक्षिण -बटुक शंकर जोशी
  • सैलाना -हर्ष गहलोत
  • आलोट- प्रेमचंद गुड्डू

ये भी पढ़ेंः  Assembly Election 2023: चुनाव से पहले MP में होगी I.N.D.I.A की एंट्री, भोपाल की रैली में मिलेगा अहम संकेत

Trending news