पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर MP बोर्ड का बड़ा फैसला, पूरक परीक्षाओं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव
Advertisement

पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर MP बोर्ड का बड़ा फैसला, पूरक परीक्षाओं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं के समय सारिणी में आंशिक संशोधन किया है. कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार 20 जून और 10वीं की मंगलवार 21 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेंगी.

पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर MP बोर्ड का बड़ा फैसला, पूरक परीक्षाओं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल पूरक परीक्षा और हायर सेकंडरी पूरक परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया है. नई समय सारणी के अनुसार कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार 20 जून और 10वीं की मंगलवार 21 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेंगी.

ये है 12 बोर्ड पूरक परीक्षा की नई समय सारणी
21 जून 2022 मंगलवार- हिंदी
22 जून 2022 बुधवार- गणित
23 जून 2022 गुरुवार-  उर्दू, संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी और केवल मूक एवं बधिर छात्रों के लिए पेंटिंग और केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत
27 जून 2022 सोमवार- अंग्रेजी
28 जून 2022 मंगलवार- संस्कृत
29 जून 2022 बुधवार – सामाजिक विज्ञान
30 जून 2022 गुरुवार- नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क(NSQF) के सभी विषय
01 जुलाई 2022 शुक्रवार- विज्ञान

डीएलएड प्रवेश फार्म की तारीख बढ़ी
डीएलएड मुख्य परीक्षा 2022 के ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की भी तारीख बढ़ा दी गई है. जारी आदेश के अनुसार अब डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक छात्रों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भर सकेंगी. इसके बाद अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी.

LIVE TV

Trending news