Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर राशि अनुसार करें दान, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1525777

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर राशि अनुसार करें दान, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत

Makar Sankranti 2023 Daan and Puja Accoding to Rashi: इस साल मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी को महायोग बन रहा है. इस योग में दान का बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं इस दिन क्या-क्या दान करना चाहिए.

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर राशि अनुसार करें दान, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत

Makar Sankranti Par Rashi Ke Hisaab Se Daan: कर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं और सभी मांगलिक व शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के साथ दान का विशेष महत्व होता है. इस साल मकर संक्रांति का त्यौहर 15 जनवरी को मनाया जाएगा. काशी के ज्योतिषाचार्य श्री नाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो इस दिन राशि के अनुसार किए गए दान बहुत शुभ होता है. आइए जानते हैं, मकर संक्रांति के दिन राशि अनुसार किन चीजों का करें दान...

मेषः मेष राशि के जातक मकर संक्रांति पर लाल पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर अर्घ्य दें. साथ ही तिल-गुड़ का दान करें. इस दिन आप मंत्र 'ऊं सर्वाय नमः' का जाप करें. इस दिन आप मुंग की दाल का दान करें.

वृषः वृष राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन सफेद चंदन, दुग्ध, श्वेत पुष्प, तिल तांबे के लोटे में डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही इस दिन ‘ऊँ जगत नन्दाय नमः।।‘ का जाप करें. इस दिन आप तिल-गुड़ का दान करें.

मिथुनः इस राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन तिल, दुर्वा और पुष्प मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. इस दिन आप मूंग की दाल की खिचड़ी का दान करें. साथ ही मंत्र  ‘ऊँ जरतकराय नमः।।‘ का जप करें.

कर्कः कर्क राशि के जातक इस दिन चावल, मिश्री और तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र ‘ऊँ आत्म रूपिणे नमः।।’ का जाप करें. इस दिन आप तिल और चावल का दान करें.

सिंहः इस राशि के जातक खिचड़ी के दिन कुमकुम, लाल, पुष्प और तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र ‘ऊँ घृणी सूर्याय नमः’ का जाप करें. इस दिन आप तिल, गुड़ गेहूं का दान करें.

कन्याः कन्या राशि के जातक जल में दुर्वा, तिल, पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. साथ ही इस दिन मंत्र-‘ऊँ दीप्त मूर्तये नमः।।‘ का जाप करें. इस दिन आप मूंग के दाल की खिचड़ी का दान करें.

ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे तबाह

तुलाः इस राशि के जातक इस दिन सफेद चंदन, दूध, अक्षत और तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र-‘ऊँ श्रीमंते नमः।।‘ का जाप करें. इसदिन आप चावल और तिल का दान करें. 

वृश्चिकः मकर संक्रांति के दिन वृश्चिक राशि के जातक इस दिन जल में कुमकुम, लाल पुष्प और तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र- ‘ऊँ ब्रह्मणे नमः।।‘ का जाप करें. इस दिन आप गुड़ और काले तिल का दान करें.

धनुः धनु राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन हल्दी, केसर, पीले फूल, और तिल मिलाकर अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र ‘ऊँ वीराय नमः।।‘ का जाप करें. इस दिन आप हरी सब्जियों का दान करें.

मकरः मकर राशि के जातक इस दिन नीले पुष्प और तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र ऊँ जयाय नमः।।‘ का जाप करें. इस दिन आप जरुरुतमंदों को भोजन कराएं और ऊनी वस्त्र का दान करें.

कुंभः कुंभ राशि के जातक इस दिन जल में नीले पुष्प, काली उड़द, सरसों का तेल और काला तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र ‘ऊँ सत्यानंद सर्वस्वरूपिणे नमः।।’ का जाप करें. इस दिन आप काले कंबल का दान करें.

मीनः मीन राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प और तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही मंत्र- ‘ऊँ भगवते नमः।।‘ का जाप करें. इस दिन आप काले सरसों और केसर का दान करें.

ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2023: कब है मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी? जानिए सही तिथि व शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः Magh Amavasya 2023: शनिश्चरी अमावस्या के दिन करें ये महाउपाय, मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

Trending news