Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर बन रहा है महायोग, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1526045

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर बन रहा है महायोग, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Makar Sankranti 2023 Shubh Muhurat: इस साल खिचड़ी यानी मकर संक्रांति पर महापुण्य काल का योग बन रहा है. इस शुभ योग में किया गया पूजा-पाठ व स्नान दान बहुत कल्याणकारी होता है.

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर बन रहा है महायोग, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Makar Sankranti 2023 Snan Daan Muhurat: मकर संक्रांति पर्व के तैयारी में लोग लग गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस त्यौहार का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान सूर्य दक्षिणायण से उत्तराणय होते हैं. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. ज्योतिष की मानें तो इस साल मकर संक्रांति के दिन कुछ ऐसे शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिस मुहूर्त में किया गया स्नान-दान बहुत शुभ होता है. आइए जानते हैं इस दिन कब है से शुरू हो रहा है महापुण्य काल और क्या है इसका महत्व?

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त 2023
ज्योतिष पंचाग के अनुसार 14 जनवरी 2023 की शाम 08 बजकर 21 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में उदया तिथि के मान्यतानुसार मकर संक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन पुण्य काल 15 जनवरी 2023 को सुबह 7 बजकर 17 मिनट से शाम 5 बजकर 55 मिनट तक, महापुण्य काल- 15 जनवरी 2023 सुबह 7 बजकर 17 मिनट से सुबह 9 बजकर 04 मिनट तक, सुकर्मा योग- 14 जनवरी दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से 11 बजकर 51 मिनट तक, धृति योग- 11 बजकर 51 मिनट से 16 जनवरी सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक है. काशी के ज्योतिषाचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो इस शुभ मुहूर्त में किए गए स्नान-दान से पापों से मुक्ति मिलती है. 

मकर संक्रांति स्नान व पूजा विधि
मकर संक्रांति के दिन आप उपरोक्त दिए गए शभ मुहूर्त में स्नान करें. यदि संभव हो तो घर के आस-पास स्थित नदी में स्नान करें. अगर ऐसा न हो सके तो घर के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. इसके बाद साफ-सूथरे वस्त्र धारण कर. जल में चावल और काला तिल डालकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दें. इसके बाद भगवान सूर्य को गुड़, तिल, खिचड़ी का भोग लगाएं. साथ ही भगवान सूर्य की आरती करें. इस दिन महापुण्यकाल में जरुरतमंदों को शक्तिअनुसार दान करें.

ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti Kites: मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग, जानिए धार्मिक वजह

मनोकामना पूर्ति के लिए मकर संक्रांति पर करें इन मंत्रों का जाप-

  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।

ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे तबाह

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

Trending news