MP-Chhattisgarh News LIVE: छठ महापर्व का आखिरी दिन आज, झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे CM मोहन यादव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2505241

MP-Chhattisgarh News LIVE: छठ महापर्व का आखिरी दिन आज, झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे CM मोहन यादव

MP News Live Updates: आज 8 नवंबर दिन शुक्रवार है.  लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज आखिरी दिन है. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. इसके अलावा सीएम मोहन यादव आज झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे.MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: छठ महापर्व का आखिरी दिन आज, झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे CM मोहन यादव
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 8 November 2024 LIVE: आज 8 नवंबर दिन शुक्रवार है.नहाय-खाय के साथ शुरू हुए लोक आस्था के महापर्व छठ का आज आखिरी दिन है. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. भोपाल में 50 जगहों पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे और पूजा-आराधना करेंगे. इसके अलावा एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव आज झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

08 November 2024
09:10 AM

Bhopal News: कपड़े की दुकान में लगी आग
बैरागढ स्थित मुख्य मार्ग पर कपड़े की दुकान में लगी आग. मार्केट में है कई कपड़े की दुकानें.सुरेश इलेक्ट्रिक के पास स्थित कपड़े की दुकान में लगी आग.दो से तीन दुकान आई आग की चपेट में.फायर दमकलों ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर पाया नियंत्रण. दुकानों में रखा कपड़े पूरी तरह जलकर हुए खाक.

 
08:20 AM

Jagdalpur News: आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का 18 नवंबर को होगा आयोजन
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का 18 नवंबर को होगा आयोजन. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक का चित्रकोट में होगा आयोजन.प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित अन्य मंत्री एवं बस्तर क्षेत्र के विधायक सांसद बैठक में लेंगे हिस्सा.सरकार गठन के बाद से प्राधिकरण की पहली बैठक का होगा आयोजन.

07:50 AM

MP News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
स्कूल की चौथी मंजिल से गिरा छात्र. छात्र की हालत गंभीर. इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती. छात्र के छत से गिरने का सीसीटीवी आया सामने. जिस समय छात्र नीचे गिरा उस समय वहां कोई स्कूल का स्टाफ नहीं था मौजूद. हादसे के कुछ देर बाद स्कूल कर्मचारी प्रबंधन को दी सूचना. अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती जहां छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. छात्र किन परिस्थितियों में छत से गिरा है इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

07:12 AM

Chhattisgarh News: भारतीय सड़क कांग्रेस के 83 वें वार्षिक अधिवेशन का नितिन गडकरी आज करेंगे शुभारंभ
​भारतीय सड़क कांग्रेस के 83 वें वार्षिक अधिवेशन का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे शुभारंभ. रायपुर में जुटेंगे सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से जुड़े देशभर के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आज से 11 नवम्बर तक होगा आयोजन. आज शाम साढ़े चार बजे पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा आयोजन.

06:42 AM

MP News: झारखंड में चुनाव-प्रचार करेंगे सीएम मोहन  
​सीएम डॉ.मोहन यादव आज झारखण्ड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन आज 10.45 बजे लातेहार जिले के लातेहार विधानसभा के नागड़ा बालूमाथ में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. दोपहर 12 बजे पलामू जिले के पांकी विधानसभा के मानगढ़ मैदान तरहसी. दोपहर 1.20 बजे चतरा जिले के चतरा विधानसभा के जनता हाईस्कूल मैदान कुंदा, प्रतापपुर में जनसभा.

06:41 AM

Bhopal News: छठ महापर्व का आखिरी दिन आज
​नहाय-खाय के साथ शुरू हुए लोक आस्था के महापर्व छठ का आज आखिरी दिन. उगते सूरज को अर्घ देकर त्यौहार का समापन होगा. भोपाल के 50 स्थानों पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-आराधना करेंगे.

Trending news