पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, नहीं अपनाया ईसाई धर्म, लगा लिया मौत को गले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2568714

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, नहीं अपनाया ईसाई धर्म, लगा लिया मौत को गले

cg news-बालोद में युवक ने पत्नी के धर्मांतरण को लेकर पति ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने पत्नी और ससुरालवालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस को घटनास्थल पर बाइबिल मिली है.

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, नहीं अपनाया ईसाई धर्म,  लगा लिया मौत को गले

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के बालोद में धर्मांतरण को लेकर प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने धर्मांतरण की वजह से घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें पत्नी से अच्छे संबंध नहीं होने की बात लिखी हुई है. 

युवक की आत्महत्या से परिवार में मातम छा गया वहीं इलाके में सनसनी फैल गई.

 

क्या है मामला 

पूरा मामला बालोद के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है. मृतक युवक का नाम गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन है, उसने घर के सीलिंग फैन पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता था, जिसके बाद वो लड़ाई झगड़ा कर मायके चली जाती थी. युवक ने फांसी लगाने से पहले 8 दिसंबर को थाने में लिखित शिकायत दी थी. जिसमें युवक ने धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. 

 

पत्नी ने अपनाया था ईसाई धर्म

मृतक की पत्नी ईसाई धर्म अपना चुकी थी. इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की पत्नी अपने मायके पक्ष के कुछ लोगों के दबाव में ईसाई धर्म को अपना कर अक्सर बेटे से विवाद करती थी. घर की दीवारों में लिखे शुभ लाभ और भगवान के नामों को उसने पोताई कर मिटा दिया था. इसी वजह से उनका बेटा अक्सर परेशान रहता था. वहीं पुलिस को घटनास्तल पर बाइबिल और मृतक की पेंट की जेब से 18 हजार 890 रुपए और ई स्टांप में दान पत्र भी मिला है.

 

थाने में की थी शिकायत

युवक ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए लिखा था, 'मैं गजेंद्र देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन जो कि अर्जुन्दा के वार्ड-11 में रहता हूं, मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है, और बच्चों को छोड़कर बार बार मायके चली जाती है, और वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है, जिसको लेकर मुझे आपत्ति है, जिसकी सूचना दे रहा हूं, जिसपर उचित कार्यवाही की जाए'.

 

हिंदू संगठनों की चेतावनी

पूरे मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा. VHP के जिला संयोजक ने कहा है कि मामला संज्ञान में लिया गया है. मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. 

Trending news