MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, इंदौर में BJP समर्थित पूर्व सरपंच के पति की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2326152

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, इंदौर में BJP समर्थित पूर्व सरपंच के पति की हत्या

MP News Live Update 8 July 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, इंदौर में BJP समर्थित पूर्व सरपंच के पति की हत्या
LIVE Blog

MP News Live Update 8 July 2024: आज 8 जुलाई दिन सोमवार है. मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन काफी ज्यादा बड़ा है. आज एमपी में मोहन सरकार बनने के बाद पहला कैबिनेट विस्तार होगा. इसके तहत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. आज 9 बजे शपथ राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के प्रचार में ताकत झोकेंगे.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

08 July 2024
22:06 PM

CG News: 10 जून को हुए बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस का नोटिस.

 

21:11 PM

Betul News: बाढ़ में फंसी महिला का युवकों ने किया रेस्क्यू,बचाई जान.
अचानक नदी में आई बाढ़ में फंसी महिला.
नदी के बीच तेज़ बहाव में फंसी थी महिला.
ग्रामीण युवकों ने जान पर खेलकर बचाई महिला की जान.

 

20:02 PM

Sukma News: सुकमा जिले में सक्रिय 02 महिला नक्सली सहित 04 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया. 

 

19:25 PM

CG News: नड़पल्ली गांव के 80 ग्रामीणों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बनाई 6 सदस्यीय जांच दल.

 

18:37 PM

Chhattisgarh News: तेंदुआ खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ़्तार
गरियाबंद में तेंदुआ खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ़्तार, दो फरार
एंटी पोचिंग टीम व ओड़िसा वन अमला की संयुक्त कार्रवाई
ओड़िसा सीमा से लगे ग्राम धुंगियामुड़ा में हुई कार्रवाई
तेंदुए के खाल के साथ किशोर महानंद, करात छत्रिय, लखी माझी हिरासत में

 

17:55 PM

Raisen News:  मजदूरों से भरा ओवरलोड ऑटो पलटा
रायसेन जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खनपुरा पर मजदूरों से भरा ओवरलोड ऑटो पलट गया
इस घटना में 15 से ज्यादा मजदूरों को चोटे लगी है जिनमें से तीन गंभीर है एक को भोपाल रेफर किया गया है
सभी मजदूर धान लगाने जा रहे थे खेत पर जा रहे थे

 

16:45 PM

Sehore News:  शॉपिंग मॉल से गिरने से एक मजदूर की मौत
-निर्माणाधीन दो मंजिला शॉपिंग मॉल से एक मजदूर की गिरने से हुई मौत 
-सीहोर के बुधनी नगर परिषद के द्वारा वार्ड क्रमांक 7 में दो मंजिला शॉपिंग कांपलेक्स बनाया जा रहा है
-उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक मजदूर रमेश पवार बुदनी की नीचे गिरने से मौत हो गई.

 

16:09 PM

MP News: मंत्री रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दिया
-आज ही मंत्री बनाये है रामनिवास रावत
-विधानसभा सचिवालय को भेजा इस्तीफा
-अब बुधनी से साथ अमरवाड़ा में हो सकता है उप चुनाव
-रामनिवास ने छोड़ी विधायिकी

 

15:35 PM

Raipur News: बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस का प्रोटेस्ट शुरू
बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस का प्रोटेस्ट शुरू,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ,महापौर एजाज ढेबर समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद, लालटेन सामने रखकर कर रहे प्रदर्शन

 

15:11 PM

Balaghat News: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर
बालाघाट जिले के हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम कोठियाटोला के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली उकास उर्फ सोहन हुआ ढेर, छत्तीसगढ़ के बस्तर का निवासी और के.बी.डिविजन का एसीएम था मृत नक्सली. एस पी समीर सौरभ ने की पुष्टि

 

14:35 PM

Raipur News: प्रोटेस्ट शुरू
बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस का प्रोटेस्ट शुरू.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ,महापौर एजाज ढेबर समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद.
लालटेन सामने रखकर कर रहे हैं प्रदर्शन.

14:23 PM

Jashpur News: छात्र ने की आत्महत्या 
जशपुर में 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. 
निर्माणाधीन मकान के बाहर लगाई फांसी. 
प्रेम प्रसंग में व्यथित होकर लगाई फांसी. 
पुलिस मामले की जांच में जुटी. 
तपकरा थाने के सिंगीबहार की घटना. 

13:45 PM

Raipur News
निलंबित IAS रानू साहू और दीपेश टाँक को कोल लेवी मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत.
7 अगस्त तक मिली अंतरिम जमानत.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने की है बचाव पक्ष से पैरवी.
SC के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुवन की डबल बैंच ने जारी किए आदेश.

 

13:28 PM

Indore News: पूर्व सरपंच की हत्या

चोरल के बीजेपी समर्थित पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला की हत्या. 
हत्यारे ने हत्या कर लाश सूर्तिपुरा के जंगल में छुपाई, जंगल में पत्ते से ढकी मिली लाश. 
एक दिन पहले ही मृतक के भाई दिनेश ने गुमशुदगी कराई थी दर्ज. 
लाश पर मिले हैं कुल्हाड़ी के निशान.
पुलिस ने की छानबीन शुरू
थाना प्रभारी सिमरोल और पुलिस बल मौके पर मौजूद. 

13:11 PM

Kondagaon News

कोंडागांव में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर दसवीं की छात्रा की मौत.
शिक्षक ने फेल करने की धमकी देकर जबरन कार्य पर लाने का परिजनों ने लगाया आरोप.
 मौत के बाद उठे सवाल, परिजनों ने की  दोबारा पोस्टमार्टम व मेडिकल जांच की मांग 

12:32 PM

अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर बोले CM
 

12:13 PM

Sakti News: जोरदार टक्कर

कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर.
बाइक सवार युवक का एक पैर कटकर हुआ अलग.
घायल युवक को इलाज के लिए कराया गया मालखरौदा सामुदायिक केंद्र में भर्ती.
युवक की गम्भीर स्थिति को देखकर बिलासपुर किया गया रेफर घायल युवक विनोद सिदार डोमा का रहने वाला.
मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता की घटना . 

11:40 AM

विदेश यात्रा पर PM मोदी
 

11:18 AM

Raipur News: राजस्व पखवाड़ा

प्रदेश में 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा.
जमीन से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए राज्य सरकार चला रही राजस्व पखवाड़ा.
प्रकरणों का पंजीयन और पेशी की तारीख अपडेट नहीं हुई तो अफसरों पर होगी कार्रवाई.
इसकी शुरुआत 6 जुलाई से सभी जिलों में कर दी गई थी.
शिविरों के माध्यम से बी-1, खसरा के नकल , किसान किताबों के आवेदन सभी का होगा स्थल पर निराकरण.

10:55 AM

Sakti News: नेता प्रतिपक्ष का दौरा
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का आज सक्ती जिले में दौरा. 
कार से रायपुर से सक्ती जिले में होगा आगमन. 
कुएं के जहरीली गैस से हुए मृतकों के परिजनों से मिलेंगे. 
पांच जुलाई को जिले के किकिरदा ग्राम में पांच लोगों की हुई थी मौत. 
सक्ती नगर में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में भी होंगे शामिल. 

10:34 AM

CM ने दी बधाई
 

10:16 AM

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का सफर हुआ मुश्किल
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें फिर से रद्द कर दी गई हैं. ये ट्रेनें 11 से 16 जुलाई तक रद्द रहेंगी. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

 

10:00 AM

Rajgarh News: दर्दनाक हादसा
राजगढ़ मेंदर्दनाक सड़क हादसा. 
खड़े कंटेनर से कार टकराई तीन लोगों की मौत.
कार में सवार थे पांच लोग मृतक महाराष्ट्र कोल्हापुर के बताए जा रहे हैं. 
पचोर के सरेड़ी के पास हुआ हादसा. 
खड़े हुए कंटेनर में पीछे से कार टकराई. 
तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

 

09:27 AM

Balrampur News
बलरामपुर में शराबियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
सार्वजनिक स्थान पर खुले में बैठ कर शराब पिने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही
देर रात वाड्रफनगर शराब दुकान के पास शराब पी रहे थे युवक. 
पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर पकड़ा. 
वाड्रफनगर के बसंतपुर थाने की कार्यवाही. 

09:16 AM

MP Cabinet Expansion: पहला कैबिनेट विस्तार
मोहन सरकार में मंत्री बने राम निवास रावत 
विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं रामनिवास रावत
6 बार के विधायक रह चुके हैं रावत 

 

08:59 AM

MP Cabinet Expansion

थोड़ी देर में होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
सीएम मोहन यादव पहुंचे राजभवन 

08:53 AM

Balrampur News: कार्यवाही की बात

डिवाइन नर्सिंग कालेज के संचालन में लापरवाही को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल का बयान आया सामने.
मंत्री ने नर्सिंग कालेज की जांच के बाद कार्यवाही की कही है बात.
दो दिन पहले जी मीडिया ने वाड्रफनगर के प्रेमनगर मे संचालित डिवाइन नर्सिंग कालेज के लैब मे ताले लटके रहने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
पूरे मामले मे अब मंत्री ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहीं है. 

08:34 AM

Raipur News
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जाएंगे मंत्रालय.
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में अफसरों की लेंगे बैठक.
सीएम साय 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक मंत्रालय में रहेंगे.
इसके बाद सीएम हाउस वापस लौटेंगे सीएम साय.
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर हो सकती है चर्चा. 

 

08:12 AM

तलाशी अभियान जारी
 

08:04 AM

Bhopal News: लगी आग 
 राजधानी भोपाल के रायसेन रोड स्थित LNCT कालेज के हॉस्टल में लगी आग.
वायरिंग में शार्ट होने के चलते भड़की आग.
घटना के वक़्त बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल में थे मौजूद, 
समय रहते आग पर पाया गया काबू.

07:35 AM

Ujjain News

उज्जैन शहर के निलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील फेब्रिकेशन की एक शॉप पर सुबह 5 बजे लगी भीषण आग. 
समय रहते सूचना पर पहुंचा दमकल और आग पर पाया काबू .
किसी के हताहत होने की नहीं है कोई सूचना 

07:20 AM

Raipur News

प्रदेश में बारिश का दौर जारी.
दुर्ग, गरियाबंद, रायगढ़ समेत 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट.
 मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट.
रायपुर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना.
 प्रदेश में अब तक सामान्य से 22% कम बरसा पानी.
इस महीने हो सकती है भरपाई.

07:09 AM

Bhopal News: मौसम समाचार

ग्वालियर, चंबल-निमाड़ में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में लगातार चौथे दिन भारी बारिश का अलर्ट.
भोपाल में देर रात से झमाझम बारिश जारी.
इंदौर संभाग के जिलों के साथ छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, शाजापुर, राजगढ़, निवाड़ी और सिवनी में भी तेज बारिश हो सकती है.
शिवपुरी,श्योपुर कलां, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले में बिजली के साथ भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 
इंदौर,धार,सीहोर, देवास, शाजापुर, रायसेन, विदिशा, मुरैना, दतिया, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और डिंडोरी में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है. 

06:40 AM

Raipur News

बिजली कटौती को लेकर आज कांग्रेस का प्रदर्शन.
जिला और ब्लॉक मुख्यालय में होगा प्रदर्शन.
बढ़े हुए बिल को लेकर होगा विरोध.
विधानसभा में भी मुद्दा उठाने की तैयारी में कांग्रेस.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस हुई आक्रामक.
कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ता प्रदेशभर में बिजली के मुद्दे पर सड़कों पर उतरने को तैयार.
 बिजली बिल में बढ़ोतरी और लगातार कटौती का होगा विरोध.

06:24 AM

MP Cabinet expansion
डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज
आज राजभवन में सुबह 9.बजे शपथ ग्रहण समारोह.
डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में मंत्री बनाये जाएंगे रामनिवास रावत. 
30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल. 
श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक है रामनिवास रावत.
ओबीसी के बड़े नेता माने जाते है रावत.
इससे पहले दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके है.

 

Trending news