Live News MP: सतना में टूटा राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा! इंदौर में हुआ महिला के साथ दुष्कर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1908108

Live News MP: सतना में टूटा राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा! इंदौर में हुआ महिला के साथ दुष्कर्म

Live MP News Today 10 October 2023: आज यानी 10 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News MP: सतना में टूटा राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा! इंदौर में हुआ महिला के साथ दुष्कर्म
LIVE Blog

Live MP News Today 10 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

10 October 2023
21:39 PM

Rewa bhagwant man
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनेताओं का दौर लगातार जारी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान एक बार फिर एमपी दौरे पर आज सीधी के रामपुरनैकिन के बाद रीवा में आयोजित महा रोड शो में शामिल हुए. भगवंत मान 1 महीने के अंदर दूसरी बार रीवा दौरे पर रहे. जहां वे शहर के कॉलेज चौराहे से शिल्पी प्लाजा तक महा रोड शो मे शामिल रहे. रोड शो के बाद प्लाजा में जनसभा को संबोधित किया.

21:38 PM

Gwalior election News
ग्वालियर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद गुर्जर समाज एवं ओबीसी महासभा के संभावित गुरुवार के गिरफ्तारी आव्हान को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी स्थिति साफ की है. मंगलवार दोपहर को जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश चंदेल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित अन्य स्थानों पर किसी को भी बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन जुलूस रैली आदि की परमिशन नहीं दी जा सकती है.

 

21:36 PM

Chhattisgarh Congress list

- छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक समाप्त
- रात 10 बजे होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
- राजीव भवन में कुमारी सैलजा, भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव रहेंगे मौजूद.
- कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंत जुड़ेंगे वर्चुली.
- चुनाव समिति तय नामों पर होगी चर्चा.
- अंतिम सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी.
- कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर सैलजा का बयान.
- फाइनल केंद्रीय चुनाव समिति ही करता है.
- वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे वह उनके ऊपर डिपेंड करता है.
- फाइनल लिस्ट सीईसी से जारी होगी.
- जब उनकी मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी.

21:36 PM

Indore news
इंदौर में एसएफए चैम्पियनशिप्स का उत्साह जारी है. चौथे दिन, बॉस्केटबॉल लीग मैचों की शुरूआत के साथ खिलाड़ियों का फोकस और अधिक बढ़ गया है. तीसरे दिन के अंत में ज़बरदस्त मुकाबले और शानदार परफोर्मेन्स के बीच चैम्पियनशिप्स के दौरान युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्धी खेल भावना देखने को मिल रही है.

 

19:10 PM

Betul News: आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप,आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग.

 

18:27 PM

Katni News: वेस्ट रेलवे मजदूर संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, निजीकरण और एनपीसी का किया विरोध.

 

17:41 PM

Gwalior News: पुलिस कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को सामूहिक गिरफ्तारी देने की घोषणा की.

 

 

17:17 PM

Shivpuri News: शिवपुरी पुलिस के ए एस आई ने राजस्थान के लोगों को बंधक बना कर छुड़ाए 15 लाख.

 

16:45 PM

Sukma News: सुकमा जिलें के नागाराम और सिलगेर जंगल में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सल कैंप किए ध्वस्त.

 

15:45 PM

Harda News: नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर की लड़कियों की सुरक्षा के मामले को लेकर हेल्प नंबर जारी किया.

 

15:22 PM

MP News: मध्यप्रदेश में शिक्षकों की सैलरी को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को  घोषणावीर बताया है. कांग्रेस ने कहा कि झूठी घोषणाओं से पूरा मध्यप्रदेश परेशान है.

 

15:20 PM

Surajpur News: सूरजपुर के खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग दो व्यापारी के दुकानो से लाखों रुपए का सरकारी राशन बरामद किया है.

 

 

14:20 PM

Janjgir Champa: 
प्रसिद्ध भीमा तालाब के पास मिला अज्ञात युवक क़ी लाश. 
शिव मंदिर के पास पीपल पेड़ के नीचे लेटे हुए मौत होने क़ी आशंका.
आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची. 
मृतक क़ी नहीं हुई है पहचान. 

 

13:50 PM

Khargon News: 
खरगोन में बढ़े वायरल बुखार और डेंगू के मरीज.
जिला अस्पताल में वायरल बुखार को लेकर एक हजार से अधिक मरीजों की संख्या.
सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड बनाया.
सिविल सर्जन ने की इलाज के साथ सावधानी रखने अपील. 

 

13:49 PM

Satna News: 
राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा टूटा.
 सतना एरोड्रम में राहुल गांधी के प्लेन के पास पहुंच गए सैकड़ों कांग्रेसी.
अवांछित भीड़ देख राहुल गांधी को आया गुस्सा.
राहुल गांधी को प्लेन में जाना पड़ा वापस.  

 

13:33 PM

Indore Mall Rape
- इंदौर में मॉल के पुरुष शौचालय में महिला के साथ दुष्कर्म
- इंदौर के सेण्ट्रल मॉल में हुई घटना
- पुरुष शौचालय में महिला के हुआ दुष्कर्म
- पीड़िता मॉल में ही सफ़ाई का काम करती थी
- आरोपी भी पीड़िता के साथ करता था काम
- महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ केस
- मामले के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा

13:27 PM

Indore News: 
इंदौर के सेण्ट्रल मॉल में हुई घटना
पुरुष शौचालय में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म.
पीड़िता मॉल में ही सफ़ाई का करती थी काम.
आरोपी भी पीड़िता के साथ करता था काम.
महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ केस.

13:00 PM

Ashoknagar News: 
आचार संहिता लगने के बाद देर रात एसडीएम की छापे मार कार्रवाई.
अशोक नगर के दो ढाबों पर मिली शराब. 
अंश और सरोवर ढाबों पर मिली शराब
ढाबे पर खुले आम बेची जा रही थी ग्राहकों को शराब. 
एसडीएम ने आबकारी अधिकारी को सूचना दी, पर देर से पहुंचे आबकारी अधिकारी.

12:37 PM

MP Chunav 2023 Date
- बीजेपी और बसपा के बाद आज जयस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. 
- इसमें 4 सीटों से प्रत्याशियों के नाम हैं. 
- नवल मंडलोई को आलीराजपुर से
- माजूसिंह डामोर को थांदला से
-  इंजी. बालूसिंह गामड़ को पेटलावद से
- राजेंद्र गामड़ को सरदारपुर से टिकट दी है. 

12:23 PM

Raipur News: 
रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी राजेश मूणत के चुनाव प्रचार को लेकर विधायक विकास उपाध्याय का बयान.
जब टिकट का ऐलान होता है, तब भाजपा को जनता की याद आती है. 
भाजपा सत्ता में 15 साल तक थी, 5 साल वो विपक्ष में रही तब उन्हें जनता की याद नहीं आई. 

 

11:55 AM

Bhopal News: 
भोपाल जिले में सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक.
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये अधिकारी, कर्मचारी के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया.
चुनाव होने तक सभी प्रकार के अवकाश कलेक्टर की अनुमति से ही मिलेंगे.
सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश.

 

11:21 AM

Gariaband Braking: 
नगर पंचायत फिंगेश्वर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप.
फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 15 में डायरिया की शिकायत.
5 डायरिया के मरीज मिले.
उल्टी दस्त से परेशान हैं गणेशपुर के वार्डवासी.

 

10:45 AM

Bhopal News: 
जंगल से बाहर आ रहे टाइगर.
कोलार के बोरदा गांव में नज़र आया टाइगर.
टाइगर को ग्रामीण ने किया कैमरे में कैद.

10:41 AM

Chhatarpur News: 
टिकट बटवारे के बाद बीजेपी को झटका.
जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी ने दिया बीजेपी से इस्तीफा.
बीजेपी के समस्त पदों से इस्तीफा.
बडामलहरा सीट से कर रहे थे बीजेपी से दावेदारी.
इस्तीफे के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है करन सिंह.

 

10:00 AM

Panna News
घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए एक महिला और 2 बच्चे मिट्टी खदान में दबे.
दोनों बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में महिला घायल. 

09:26 AM

Bhopal News: 
आचार संहिता का शादियों पर दिखेगा असर.
बिना परमिशन नहीं बजेंगे शादी में बैंड-बाजे.  

 

08:54 AM

Damoh News: 
दमोह की फल मंडी में लगी आग से लाखों का नुकसान. 
करीब 60- 70 लाख के नुकसान की आशंका. 

 

08:52 AM

Bhopal News: 
पंजाब के सीएम भगवंत मान का दो दिवसीय विंध्य दौरा.
रोड शो के साथ आम जनसभा को करेंगे संबोधित.
विंध्य पर आम आदमी पार्टी का फोकस.
दो दिवसीय विंध्य दौरे पर रहेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान.

08:51 AM

Rahul Gandhi News: 
राहुल गांधी का एमपी दौरा. 
आज आदिवासियों को साधेंगे राहुल गांधी
शहडोल जिले के ब्‍यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.

08:49 AM

BAN vs ENG:

विश्वकप में आज का पहला मुकाबला बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. 
ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala Weather Report) में होगा. 

08:26 AM

Raipur News: 
तेजस्वी सूर्या फिर से पहुंचेंगे छत्तीसगढ़.
11 अक्टूबर को आयेंगे राजधानी रायपुर.
युवाओं से संवाद करेंगे लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या.
BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तेजस्वी सूर्या
युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए करेंगे युवाओं से संवाद.
PSC गड़बड़ी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने पर हो सकती है युवाओ से चर्चा. 

08:25 AM

Raipur News: 
13 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की होगी बैठक.
90 सीटों में प्रत्याशियों के नाम तय कर सकती है कांग्रेस.
प्रभारी प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री बघेल समेत तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में होगी अंतिम मंत्रणा. 

 

08:23 AM

Raipur News:
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई.
बस्तर छोड़ बाकी जगह से विदा हुआ मानसून.
प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना.
मानसून विदाई के साथ प्रदेश में बढ़ेगी ठंड.

Trending news