Satpura Bhavan Fire Incident Update: सतपुड़ा भवन में आग लगने पर सियासत तेज! गंगा जमना स्कूल पहुंचे नगर पालिका अधिकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1734035

Satpura Bhavan Fire Incident Update: सतपुड़ा भवन में आग लगने पर सियासत तेज! गंगा जमना स्कूल पहुंचे नगर पालिका अधिकारी

Live News Today 12 Jun 2023 Madhya Pradesh Chahttisgarh: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Satpura Bhavan Fire Incident Update: सतपुड़ा भवन में आग लगने पर सियासत तेज! गंगा जमना स्कूल पहुंचे नगर पालिका अधिकारी
LIVE Blog

MP News Live Today 12 June 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के साथ देश दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको हर पल रखते हैं अपडेट. यहां पढ़िए देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबर. पल-पल के अपडेट के लिए क्लिक करें Zee MPCG पर..... 

12 June 2023
22:32 PM

Satpura Bhavan Fire Incident Update:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना की जानकारी दी.

22:32 PM

Satpura Bhavan Fire Incident Update: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,मंत्री विश्वास सारंग सतपुड़ा पहुंचे.

22:02 PM

MP News: इंदौर में पत्नी से प्रताड़ित होकर पति ने की आत्महत्या.

 

21:02 PM

MP News: कटनी में मंच से सीएम शिवराज सिंह ने गाया राम के नाम का गाना.

 

20:22 PM

MP News: छतरपुर में गर्मी से तालाब की सैकड़ों मछलियां मर गईं

20:06 PM

MP News: सतपुड़ा भवन में आग लगने के कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को हर घटना में राजनीतिक रोटी सेंकने की आदत हो गई है.

19:30 PM

mp news:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अभी निर्देश दिए है कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं करें.

18:59 PM

mp news: दमोह के गंगा जमना स्कूल को रविवार के दिन दिए गए नोटिस के बाद सोमवार को खुद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.

 

18:11 PM

MP News: सिवनी मालवा कुसुम महाविद्यालय के सामने विद्यार्थी परिषद के छात्राओं ने किया चक्का जाम.

 

18:05 PM

bhopal news: सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग
कई लोगों को निकाला गया सुरक्षित बाहर, एसी में धमाका होने के बाद लगी आग.

17:50 PM

bhopal news: सतपुड़ा भवन में लगी आग
आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़िया
 

 

17:31 PM

MP News: कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजगढ़ पहुंचेंगे. राजगढ़ के मोहनपुरा डैम पर कल किसान कल्याण महाकुंभ में होंगे शमिल.

16:48 PM

Chhattisgarh Khelo India: ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धाओं में पदक मिले हैं.

16:29 PM

MP News: रतलाम जिले के रावटी में रविवार को कुएं के पास नग्न अवस्था मे मीले शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस हत्या में 2 नाबालिगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

 

16:04 PM

CG News: बलरामपुर जिले में शादी समारोह में शामिल होने गई आदिवासी नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप और मारपीट के मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

 

15:50 PM

MP News: टायर फैक्ट्री में समय से पहले बॉयलर खोलने से 6 कर्मचारी आग में झुलसे. घायलों को उपचार हेतु पहुंचाया धामनोद अस्पताल.

 

15:48 PM

MP News: कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत जबलपुर से हुई. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को 'संस्कारधानी' जबलपुर पहुंची. चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर कार्यक्रम में तिरंगे के अपमान करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद का कहना है कि कांग्रेस उल्टे तिरंगे के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है.

14:33 PM

MP News: इंदौर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की मौजूदगी में हुई मारपीट के बाद युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंदु गौड़ और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को सभी दायित्वों से मुक्त किया गया. बता दें युवा मोर्चा के पदाधिकारी आपस मे भिड़ गए थे, जिसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे में जवाब मांगा गया था. 

14:15 PM

Janjgir Champa: मजदूर की घर लौटते वक्त दर्दनाक हादसे से मौत. ऑटो में सवार था मजदूर का परिवार. अज्ञात हाईवा ने टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. इसके बाद गुस्साए परिजन शव को राछा भांठा मुख्यमार्ग पर रख प्रदर्शन कर रहे हैं.  मृतक परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम ठकुरदिया गांव के हैं मृतक.  मृतक का नाम दिलीप भारद्वाज उम्र 34 साल बताया जा रहा है. 

13:25 PM

कांग्रेस ने MP में बताया राक्षसराज
प्रियंका गांधी के दौरे के समय कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में राक्षसराज बताया, पार्टी आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया 'मध्यप्रदेश में व्याप्त राक्षसराज का अंत करने हनुमान जी की गदा पहुंच चुकी है. आशीर्वाद हैं प्रभु श्री हनुमान का. ये युद्ध है मध्यप्रदेश के सम्मान का'.

13:19 PM

Dewas MP News: देवास के पास शिप्रा में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हो रहा है.  आरोपी के घर तोड़ने की मांग की जै रही है. 5 थानों के प्रभारियों ने इस समय मोर्चा संभाला हुआ है. मुस्लिम व्यक्ति से तंग आकर हिन्दू महिला ने आत्महत्या की थी. 

13:14 PM

Khargone School Timings: खरगोन में गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल 19 जून से शुरू करने के निर्देश जारी हुए हैं.  कलेक्टर खरगोन शिवराज सिंह वर्मा ने ये निर्देश दिए. कक्षा 1st से 12 th तक के शासकीय प्राइवेट सभी स्कूल के बच्चों के स्कूल 19 जून से शुरू होंगे. खरगोन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस है. पहले आज से स्कूल शुरू हुए थे,जो अब 19 जून से शुरू होंगे. 

 

13:07 PM

प्रियंका की रैली पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
- प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
- नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका और कांग्रेस को बताया चुनावी हिंदू
- बोले- चुनाव के समय ही गंगा मां और नर्मदा मां कांग्रेस को याद आती है
- संस्कारधानी की जगह किसी और शहर को चुन लेतीं प्रियंका गांधी
- ऐसे लोगों के साथ मंच शेयर कर रही हैं जो महिलाओं को कई आइटम बोलते हैं

12:30 PM

खरगोन न्यूज: स्कूल 19 जून से शुरू करने के निर्देश
- अधिक तापमान को छोटे बच्चों के स्कूल 19 जून से शुरू करने के निर्देश
- कलेक्टर खरगोन शिवराज सिंह वर्मा ने निकाला आदेश
- शासकीय और प्राइवेट सभी स्कूल के लिए लागू होगा आदेश
- खरगोन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
- पहले आज से शुरू होने थे स्कूल

11:50 AM

नारायणपुर ब्रेकिंग: नक्सलियों ने चस्पा किए बैनर पोस्टर
- महिमा गवाड़ी के आश्रित ग्राम गायतापारा में नक्सलियों ने चस्पा किए बैनर पोस्टर
- नक्सलियों की CPI मावोवादी एरिया कमेटी ने चस्पा किए पोस्टर
- ग्राम बेसेमेटा के सरपंच उपसरपंच पर माइंस खोलने में मदद कराने का लगाया आरोप
- सरपंच उपसरपंच के हाथ पैर कटने की धमकी
- नदी में डेम निर्माण कर पानी रोकने का भी किया विरोध
- डेम निर्माण रोकने और माइंस को रोकने गायता पारा के लोगों से किया आह्वान

11:25 AM

Chhattisgarh Naxal Attack: कांकेर के आलदंड के जंगल में मुठभेड़ जारी है. एक सप्ताह पहले इसी इलाके में नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी की थी. बीती रात डी आर जी की सर्चिंग पार्टी आलदंड गई थीं. खबर की बस्तर आई जी ने पुष्टि की है.

11:20 AM

Priyanka Gandhi In Jabalpur: प्रियंका गांधी का महाकौशल दौरा शुरू हो चुका है. जबलपुर के ग्वारीघाट पहुंची प्रियंका गांधी मां नर्मदा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रही हैं.  ग्वारीघाट में संतो और पंडितों ने स्वस्तिवाचन के साथ पूजन किया. प्रियंका गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद हैं. 

11:14 AM

Priyanka Gandhi In Jabalpur: मां नर्मदा की शरण पहुंची प्रियंका गांधी. प्रियंका ग्वारी-घाट पर पूजा अर्चना कर रही हैं.  

11:14 AM

Priyanka Gandhi Jabalpur: 101 ब्राह्मणों के साथ नर्मदा पूजन कर रही हैं प्रियंका, प्रदेश के आला नेता मौजूद, खतरे के इनपुट पर पुलिस अलर्ट

11:09 AM

ग्वारीघाट पहुंचीं प्रियंका गांधी, जबलपुर से होगा 'चुनावी शंखनाद'

10:32 AM

आज होगा श्री हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन
- कटनी में श्री हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन करेंगे सीएम शिवराज
- भगवान परशुराम की 108 फीट की अष्ट धातु की प्रतिमा स्थापित होगी
- विश्व की सबसे बड़ी परशुराम प्रतिमा होने का दावा
- भूमि पूजन कार्यक्रम में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद समेत अन्य संत उपस्थित रहेंगे
- रुद्राक्ष वन, चंदन वन, नवगृह वन और तुलसी वन भी विकसित किए जाएंगे
- राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम पर श्री हरिहर तीर्थ का निर्माण होगा
- कार्यक्रम में शामिल होने नेता, अभिनेता सहित साधु-संत ग्राम बंजारी स्थित राजा पहाड़ पहुंचेंगे

10:13 AM

Kanker News: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर करवाई, 52 चालकों पर पुलिस ने की कारवाई, कांकेर जिले में एक माह के अंदर 158 सड़क दुर्घटनाएं, 103 लोगों की मौत, 136 गंभीर रूप से घायल

09:52 AM

Chhindwara News: रिटर्निंग वाल में दबे 4 मजदूरों की मौत
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई चार मजदूरों की जिंदगी
- तालाब निर्णोधार के दौरान  गिरी रिटर्निंग वाल में दबे
- चार मजदूरों की मौत, घटिया निर्माण बनी वजह
- मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम जमुनियामाल का मामला

09:30 AM

Chhattisgarh Weather News: दुर्ग जिले में यलो अलर्ट जारी, 3 दिन बारिश के आसार, 23 जून तक पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

09:10 AM

खरगोन न्यूज: रजिस्टार ने अपने ही फ्लैट में की आत्महत्या
- रजिस्टार ने अपने ही फ्लैट में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- राहुल सिंह जादौन ने विजय नगर थाना क्षेत्र के बीसीएम हाइट्स रह रहे थे
- घटना के बाद रहवासियों ने पुलिस को दी सूचना
- विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

08:46 AM

इंदौर में निगमकर्मियों की गुंडागर्दी
- रात को सड़कों पर दिखी निगमकर्मियों की गुंडागर्दी
- दर्जन भर निगमकर्मियों ने तीन से चार युवकों को बुरी तरह पीटा
- हाथो में डंडे और झाड़ू लेकर की बुरी तरह पिटाई
- शराब को बोतल फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

08:31 AM

MP Weather News: मॉनसून से पहले तपिश का दौर
- अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय ने समेटी नमी
- 41 डिग्री तक पहुंचा प्रदेश में अधिकतम तापमान
- सबसे ज्यादा गर्म दतिया, यहां 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
- बालाघाट और रतलाम में लू चलने का यलो एलर्ट
- लोकल सिस्टम की वजह से कुछ जिलों में पड़ेगी बारिश की फुहार

08:21 AM

रायपुर न्यूज: मुख्यमंत्री करेंगे जल मितान युवा उद्यमिता का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे “जल मितान युवा उद्यमिता“ कार्यक्रम का शुभारंभ
- जल जीवन मिशन एवं यूनिसेफ के तत्वाधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- सुबह 11.30 वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
- दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक

08:03 AM

अब शहडोल में आया धर्मांतरण का मुद्दा
- शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा के अंतर्गत आया धर्मांतरण का मामला
- बुढार थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा में एक आदिवासी परिवार के घर पर लगाई प्रार्थना सभा
- 20 से अधिक आदिवासी परिवारों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन
- मामले में तीन आरोपियों राजा उर्फ अरुण मुंगेरिया, लाल बैंगा, धरम बैंगा गिरफ्तार
- मध्य प्रदेश स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है

07:40 AM

आज सीएम शिवराज के कार्यक्रम
- 11:20 पर भोपाल से होंगे रवाना
- 12:00 बजे पहुंचेंगे जबलपुर एयरपोर्ट
- जबलपुर से कटनी के लिए होंगे रवाना
- 12:30 बजे कटनी पहुंचेंगे सीएम
- संत समागम कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 3 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए होंगे रवाना
- शाम 6 बजे राजगढ़ में होने वाले किसान सम्मेलन का जायजा लेंगे
- शाम 7 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचेंगे
- शाम 7:30 सीएम जन सेवा मित्रों के साथ वीसी के जरिए चर्चा करेंगे

07:19 AM

नारायणपुर न्यूज: जल जंगल और जमीन को बचाने अबूझमाड़ के ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
- अबूझमाड़ के ग्रामीणों का तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन 8 महीनो से निरंतर जारी
- पेशा कानून लागू करने और नवीन पुलिस कैंप व वन संरक्षण अधिनियम 2022 को रद्द करने की कर रहे है मांग
- अबूझमाड़ के घने जंगलों के बीच तीन जगहों पर चल रहा है धरना

07:01 AM

Chhindwara News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई चार मजदूरों की जिंदगी
- तालाब निर्णोधार के दौरान  गिरी रिटर्निंग वाल में दबे
- चार मजदूरों की मौत, घटिया निर्माण बनी वजह
- छिन्दवाड़ा के मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम जमुनियामाल का मामला

06:44 AM

Damoh News: जेल गई स्कूल प्रिंसिपल की तबियत बिगड़ी
- जेल भेजी गई गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल की तबियत बिगड़ी
- जेल से अस्प्ताल फिर रात में ही वापिस गई जेल
- प्रिंसिपल को हार्ट पेन की शिकायत थी

06:30 AM

आज का सराफा भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,915 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,150 रुपये
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 79.8 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 79,800 रुपये

06:13 AM

मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी करेंगे चुनावी शंखनाद
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी संस्कारधानी से करेंगी चुनावी शंखनाद
- विजय शंखनाद - 2023 रैली कर विधानसभा चुनाव अभियान का करेंगी शुभारंभ
- मां नर्मदा का पूजन और महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी प्रियंका गांधी
- करेंगी आम सभा को संबोधित, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत दिग्गज रंहेंगे मौजूद

 

05:53 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कटनी जिले के दौरे पर रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं.

Trending news