MP News Live: रायपुर में अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीति शुरू, जबलपुर सहित 12 ठिकानों पर CBI की रेड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1788867

MP News Live: रायपुर में अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीति शुरू, जबलपुर सहित 12 ठिकानों पर CBI की रेड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Live MP News Today 21 july 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: रायपुर में अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीति शुरू, जबलपुर सहित 12 ठिकानों पर CBI की रेड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

Live MP News Today 21 july 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

21 July 2023
23:00 PM

MP News: छतरपुर के लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है. आज इस काम में लगे युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया.

 

23:00 PM

MP News: पांच सौ गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल रवाना जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पति, कल कांग्रेस में होंगे शामिल.

22:30 PM

MP News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, जीवनदायनी शिवनाथ नदी समेत सभी सहायक नदियां भी उफान पर है.

22:12 PM

MP News: G 20 बैठक का हुआ समापन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश दिखाया गया, वहीं अंतिम दिन केन्द्रिय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी हुए शामिल। डेलीगेट्स को 56 दुकान पर दिया गया डिनर.

21:45 PM

MP News: विदिशा की रामलीला क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी.

21:31 PM

MP News: बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत. कारण अज्ञात,मानपुर बफर परिक्षेत्र के देवरी बीट की घटना.

21:15 PM

CG News: देवास में हिंदू संगठनों ने  स्कूल प्रबंधन के तुगलकी फरमान का विरोध किया. फादर के तुगलकी फरमान के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्कूली छात्र को छोटा तिलक लगाने का आदेश दिया गया था.

 

21:02 PM

MP News: राजनादगांव के शहर के आर के नगर स्थित श्रीकांत दुबे परियोजना सहायक एवं सहायक आयुक्त के सरकारी निवास में ईडी का छापा. ट्राईबल विभाग के अधिकारी से पूछताछ जारी पूर्व में कोरबा में पदस्थ अधिकारी  था. घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात.

 

20:30 PM

MP News: विदिशा शहर के जानकीनगर में एक 8 वर्षीय के बालक कल दोपहर से लापता था. जिसकी सूचना परिजनों ने थाना कोतवाली में दी थी. सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और लापता बालक की जांच पड़ताल की गई.

19:54 PM

MP News: बालाघाट में आयुष मंत्री कावरे ने विकास पर्व के अंतर्गत 59.50 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया.

 

17:52 PM

Jabalpur CBI Raid
- जबलपुर सहित 12 ठिकानों पर सीबीआई की रेड
- मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवा के आठ अधिकारियों और 9 ठेकेदारों के ठिकानों पर सीबीआई की रेड
- मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकार को 16.24 करोड़ राजस्व हानि पहुंचाने की मिली थी शिकायत.
- शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज, शिलांग सहित 12 स्थानों पर सीबीआई की टीम ने की रेड.

17:45 PM

Raipur Amit shah visit
रायपुर में अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक अरुण वोरा का कहना हैं कि भाजपा का हाईकमान कितना भी दौरा कर लें, सभा कर लें, उससे कुछ नहीं होने वाला. अगले 20-25 सालों तक भाजपा यहां सरकार की सोचे भी नहीं. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेताओं के दौरे से कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है.

17:36 PM

Bilaspur News 
बिलासपुर में साईं नगर उसलापुर में रहने वाले कमलेश लोधी का 15 वर्षीय पुत्र 20 जुलाई को दोपहर 11बजे से घर से गायब है. कमलेश लोधी ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके दो बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा अरुण सिंह 15 वर्ष का है. जो आत्मानंद स्कूल सत्यम चौक में नौवीं कक्षा में पढ़ता है और प्रतिदिन बस से या ऑटो से आना-जाना करता है. 20 जुलाई को सुबह 11:00 बजे अरुण घर से स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूली बैग को रखकर स्कूल जाने के लिए घर से निकला. लेकिन शाम तक घर नहीं आया. 

17:35 PM

Raipur News
 - रायपुर में संविदाकर्मियों का बड़ा प्रदर्शन
- मंत्रालय घेराव की कोशिश की गई
- अनशन में बैठे संविदा कर्मी हुए बेहोश
- बता दें कि रायपुर में पिछले 20 दिनों से तूता धरना स्थल पर संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी है. आज सभी हड़तालियों ने एक साथ मंत्रालय घेराव की कोशिश की. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल हुए. वहीं अनशन पर बैठे संविदाकर्मी बेहोश भी हो गये.

17:33 PM

Sagar News 
एमपी के सागर में एक युवक के साथ बेरहमी से की गई मारपीट और घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में है और एसपी के निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है. दरअसल जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के बाहर एक युवक से मारपीट की गई थी. जिस युवक को मारा जा रहा था, उस पर चोरी का शक था. शराब दुकान के कर्मचारियों ने डंडे से युवक की पिटाई की थी.

17:28 PM

Seoni Heavy Rain
-  मौसम ने आचनक बदला अपना मिजाज 
- सिवनी में अचानक होने लगी तेज बारिश 
- लोगों को गर्मी से मिली राहत
- वहीं भारी बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ी

 

15:58 PM

कोरबा ब्रेकिंग: जेडकोरबा नगर निगम कमिश्नर के घर ईडी का छापा
- 5 सदस्यीय टीम ने मारा छापा
- सुबह से चल रहा है दस्तावेजों की छानबीन
- प्रशासनिक अमले में मची हड़कंप
- राज्य प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी है प्रभाकर पाण्डेय 

13:52 PM

रैली में प्रियंका गांधी का संबोधन
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंची हैं. यहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल अहंकार की राजनीति चलती है. आजकल भौकाल की राजनीति है. लेकिन, मैं ध्यान भटकाने नहीं आई हूं. 

12:45 PM

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा
- सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्ताव रखा
- बोले- लोग लड़कों पर निर्वस्त्र होकर घूम रहे हैं. ऐसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लायएं तो क्या करें
- पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक, सदन में जोरदार हंगामा

12:40 PM

ग्वालियर पहुंची प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी पहली बार सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में पहुंच गई हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. कुछ ही देर में वो जन आक्रोश महारैली को संबोधित करेंगी.

11:21 AM

Narottam Mishra On Priyanka Gandhi MP Visit
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के दो रंग को लेकर किया कटाक्ष
- प्रियंका गांधी माफी मांगे- डॉ नरोत्तम मिश्रा
- ग्वालियर चंबल क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर हमला
- मिश्रा ने कहा वो आ रही हैं, उनका स्वागत है लेकिन उनके पूर्वजों द्वारा जो क्षेत्र की जनता के साथ दुःखद घटनाये की गई उनकी माफी मांगे
- उन्होंने सिख नरसंहार जैसी घटनाओं का जिक्र किया 
- मुख्य आरोपी कमलनाथ आपके पास बैंठेगे, उनको भी साथ में लेती जाएं
- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कपट नाथ और छल सिंह राजा बोला

11:15 AM

Manipur Women Video
- मणिपुर घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट
- उमा भारती ने घटना को बताया शर्मनाक
- लिखा...  मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक, पूरे देश एवं पूरे समाज को शर्मिंदगी और पश्चाताप के साथ सिर्फ एक ही रास्ता है कि अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो.

 

09:40 AM

चीतों को लेकर सरकार अलर्ट
- कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत के बाद सरकार अलर्ट
- अब तक 5 चीतों के रेडियो कॉलर हटाये गए
- कूनो में मादा चीता आशा और धीरा का बोमा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
- फिलहाल दोनों मादा चीता स्वस्थ
- अगले स्वास्थ्य परीक्षण तक दोनों चीतों को बोमा में ही रखा जायेगा
- कूनो में गौरव, शौर्य और पवन को पहले ही अगले स्वास्थ्य परीक्षण तक क्वॉरेंटाइन बोमा में रखा गया है

09:00 AM

दमोह न्यूज | Damoh News
- दमोह में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू
- बच्चो में ज्यादा प्रकोप
- डॉक्टर्स की सलाह स्कूल न भेजें बच्चे

08:40 AM

इंदौर की स्कूलों में छुट्टी घोषित
इंदौर में आज सुबह से बारिश का दौर लगातार जारी है. सुबह से ही 2 इंच बारिश हो चुकी है. इस बारिश को देखते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है. वही स्कूल संचालकों को भी विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में प्रमुख रूप से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं तेज बारिश के कारण शहर में कई सड़के जलमग्न हो गई हैं.

08:30 AM

छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है. आज 109 बिंदुओं के आरोप पत्र वाले विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी.

08:20 AM

संसद का मानसून सत्र
आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. आज सुबह 11 बजे से एक बार फिर से दोनों सदनों की कार्यवाही होगी. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं.

08:15 AM

सिंधिया के गढ़ में प्रियंका
- सिंधिया के गढ़ में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार
- जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
- जनसभा में ढाई लाख से अधिक के संख्या में लोगों के जुटने की संभावना
- एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत करेंगे कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता
- चुनाव अभियान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं प्रियंका गांधी
- 12 जून को जबलपुर में प्रियंका गांधी ने की थी विजय शंखनाद रैली

07:58 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर में रहेंगे. यहां वो जनता को कई सौगात दे सकते हैं.
आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में रहने वाले हैं. यहां वो पहले से निर्धारित कुछ बैठकों में हिस्सा लेंगे.

Trending news