एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: बीजापुर में पुलिस ने भाजपा नेता अजय सिंह को किया गिरफ्तार, सीएम साय ने किसानों को दी बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2367076

एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: बीजापुर में पुलिस ने भाजपा नेता अजय सिंह को किया गिरफ्तार, सीएम साय ने किसानों को दी बड़ी सौगात

MP News Updates LIVE 4 August 2024: CM मोहन यादव आज शाजापुर दौरे पर रहे. छत्तीसगढ़ में दिनभर हरेली पर्व की धूम रही. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Chhattisgarh Latest News
LIVE Blog

MP Latest News 4 August 2024 LIVE: आज 4 अगस्त 2024, रविवार को मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव शाजापुर जिले के दौरे पर रहे. इंदौर में RSS के संपर्क विभाग की मीटिंग का आज आखिरी दिन था. छत्तीसगढ़ में धूमधाम से हरेली का पर्व मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

04 August 2024
21:31 PM

Mandsaur News: मोटरसाइकिल में लगी आग
मंदसौर जिले के सीतामऊ में एक मोटरसाइकिल में आग लग गई
देखते ही देखते आग की लपटो ने पूरी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया
अचानक लगी इस आग से अफरा तफरी का माहौल बन गया
आग में जलने से मोटरसाइकिल को जाग क्षति पहुंची 

20:50 PM

Mungeli News: 32 जुआरी गिरफ्तार
मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई जुआ खेल रहे 32 जुआरियों किया ग्रिरफ्तार
तीन अलग-अलग जगहों पर खेल रहे जुआ
जुआरियों से लगभग 68 हजार रुपये किया गया जप्त
जुआरियों के खिलाफ 306/2024 के धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

 

20:25 PM

Kawardha News: रानी दहरा जलप्रपात में नहाते समय युवक डूबा
रानी दहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक डूबा
पुलिस व गोताखोर कर रहे गुम युवक की तलाश
घटना के घंटों बाद भी युवक को कुछ अता-पता नहीं

 

19:24 PM

Khandwa News: लंबे इंतजार के बाद आज मिली स्विमिंग पूल की सौगात 
खंडवा को  लंबे इंतजार के बाद आज स्विमिंग पूल की सौगात मिली
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैमाने पर बने इस स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया
इस मौके पर तत्कालीन कलेक्टर कविंद्र  कियावत, स्थानीय  दानदाता  जन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक और तैराक बच्चे मौजूद थे

 

18:50 PM

Chhatarpur News: धसान नदी मे बने बान-सुजारा डेम के 12 गेट खोले गए
धसान नदी मे बने बान-सुजारा डेम के 12 गेट खोले गये
बांध लबालब पानी भरा
780 क्यूमेक्स पानी नदी मे छोडा गया 
छतरपुर-टीकमगढ़ की सीमा पर बना है बांध
बांध का पानी छोडने से नदी मे आई बाढ़ 

 

18:32 PM

Neemuch News: चड्डी बनियान गैंग सक्रिय
नीमच में चड्डी बनियान गैंग सक्रिय
25 लाख रुपए की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
नकदी सहित लें उड़े आभूषण
CCTV कैमरे में हुए कैद

 

17:55 PM

shajapur News: सीएम मोहन ने किया बड़ा ऐलान
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर में मंच से कहा मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा करता हूँ
-मुख्यमंत्री ने कहा अब तक 200 बेड़ के हॉस्पिटल वाले शाजापुर को 20 करोड़ की लागत से 100और बेड़ का नवीन चिकित्सालय मिला
-अब जच्चा बच्चा के लिए बड़ी सुविधा होगी, एक ही छत के नीचे होंगे कई समाधान
-शाजापुर वासियों को आने वाले समय मे मिलेगा 24घण्टे बिजली और पानी
-जल्द फ़ूड इंडस्ट्री शाजापुर में खुलेगी हमारे किसानों को मिलेगा फायदा, रोजगार भी यहां मिलेगा

 

17:30 PM

MP News: भोपाल में बड़ा हादसा 
-VIP रोड स्तिथ भुट्टा चोराहे समीप बड़े तालाब के यहां की घटना
-मछली का जाल बांधते वक़्त गहरे पानी मे पॅहुचा शख्श
-साथ गए दोस्त भी नहीं बचा पाए जान
-पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया जांच में। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
-मृतक का नाम शिवराम गारवे उम्र 40 वर्ष निवासी कोहेफिजा थाना क्षेत्र मदर इंडिया कॉलोनी।
-तीनो में किसी को नहीं आता था तैरना
-नगर नीगम के गौतखोरो ने सूचना पर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद निकाली डेड बॉडी

 

16:50 PM

MP News: सीएम के काफिले के साथ हुआ हादसा
राजगढ़ जिले में सीएम के काफिले से हुआ हादसा
ब्यावर से शाजापुर के लिए जा रहा था सीएम का काफिला
सीएम का काफिला एक ऑटो से टकराया
ऑटो में बेटी सवारी घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायलों को मामूली चोटे आई है
सीएम डॉ मोहन यादव के काफिले की गाड़ी भी टकराने के बाद खाई में नीचे उतर गई
पचोर सारंगपुर के बीच ये हादसा हुआ

 

16:10 PM

Bijapur News: भाजपा नेता अजय सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भाजपा नेता अजय सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला आदिवासी युवक के साथ गाली गलौज का
भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्वादिवासी समाज ने किया था धरना प्रदर्शन और रैली
बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भी प्रेस वार्ता कर अजय सिंह के गिरफ्तारी की उठाई थी मांग

 

16:04 PM

MP News: अशोक नगर में बड़ा हादसा
-अशोक नगर-तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
-बालक का नाम अभिषेक अहिरवार निवासी छेघहरा कॉलोनी हैं
-अभिषेक की उम्र 20 साल बताई जा रही है
-घर से स्टेडियम क्रिकेट खेलने निकला था युवक
-क्रिकेट खेलने के बाद स्थानीय पछाड़ी खेड़ा तालाब में नहाने के लिए चला गया अभिषेक
-तालाब के नीचे दलदल में फंसने से हुई अभिषेक की मौत
-पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाल
-देहात थाना क्षेत्र के पछाड़ी खेड़ा तालाब की यह घटना है

 

15:35 PM

Raipur News: मुख्यमंत्री साय ने किसानों को दी सौगात
मुख्यमंत्री साय ने किसानों को दी सौगात
हरेली तिहार के दिन दी सौगात
मुख्यमंत्री निवास में किसानों का किया सम्मान
कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना के तहत किसानों को दी सौगात
किसानों को ट्रैक्टर किया भेंट
40 और 50 फीसदी अनुदान के तहत किया जा रहा वितरित

 

15:03 PM

CM साय ने किसानों को दी सौगात
मुख्यमंत्री साय ने किसानों को दी सौगात
हरेली तिहार के दिन दी सौगात
मुख्यमंत्री निवास में किसानों का किया सम्मान
कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना के तहत किसानों को दी सौगात
किसानों को ट्रैक्टर किया भेंट
40 और 50 फीसदी अनुदान के तहत किया जा रहा वितरित

 

14:10 PM

hareli tihar 2024: सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने गणेश वंदना से की उद्बोधन की शुरुआत
कहा- हरेली हमारे प्रदेश का पहला तिहार हरेली है.. किसानों का त्योहार है.. प्रदेश ही नहीं देश के किसानों का खेत लहलहाएं ऐसी कामना करती हूं.. सभी को हरेली तिहार की बधाई

13:36 PM

Pendra News: कच्चा मकान गिरने से दंपति की मौत
5 साल का बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल
रात 10बजे कच्चा मकान गिरा
सुबह 6 बजे मलबे से निकाला गया दोनों का शव
मृतक का नाम दिनेश सिंह और शारदा सिंह
दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गिरा मकान 

13:24 PM

khargone news: इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर निजी यात्री बस और चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर
हादसे में फोर व्हीलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त
कार में सवार यूपी के एटा जिले के चार व्यक्ति हुए घायल, घायलों को बड़वाह अस्पताल लाया गया
दो घायलों को इंदौर किया रेफर, बस में सवार कुछ यात्रियों को भी आई चोट
ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही थी यात्री बस
बड़वाह थाना क्षेत्र के उमरिया चौकी रेलवे क्रासिंग के मोड़ पर हुआ हादसा

12:46 PM

indore news: इंदौर को 8वीं बार नंबर 1 लाने की तैयारियां शुरू 
इंदौर को सफाई में आठवीं बार नंबर वन लाने की तैयारियां शुरू
निगम कमिश्नर ने सड़कों पर उतर कर जाना सफाई का हाल
साथ में कई निगम के अधिकारी भी रहे मौजूद
शहर की साफ-सफाई का लिया जायजा
इंदौर को आठवीं बार नंबर वन बनाने के लिए क़वायद तेज

12:44 PM

जशपुर न्यूज: जिले में 18 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति
सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर हुई नियुक्ति
7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पहले ही हो चुकी है नियुक्ति
डॉक्टरों की नियुक्ति से जिले में बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा

12:24 PM

Sagar News: सागर के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत
- 2 से ज्यादा लोग घायल
- धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
- सागर में देर रात से हो रही तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा
- सागर कलेक्टर ने की पुष्टि

11:33 AM

Sagar News: सागर में बड़ा हादसा
सागर के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 2 की मौत 
करीब 6 लोग मलबे में दबे
राहत बचाव कार्य जारी

 

11:03 AM

Rewa News: रीवा में खोले गए बकिया बराज डैम के 14 गेट
निचले इलाकों में जारी किया गया अलर्ट
नदी के आसपास बने घरों को कराया जा रहा खाली
रीवा में लगातार 24 घंटे रुक-रुक कर हुई बारिश से नदी-नाले लबालब 
रीवा के त्योंथर के निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया 

10:39 AM

MP News: भारी बारिश ने सीएम का दौरा प्रभावित किया
- सीएम का हेलीकॉप्टर भारी बारिश के चलते नहीं भर सका उड़ान
- शाजापुर वाया कार जाएंगे
- मौसम खराब होने के चलते सीएम के कार्यक्रम में बदलाव
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 12:10 बजे शाजापुर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे
- दोपहर 2.40 बजे शाजापुर के सेमली मालवा में आयोजित पं. कमल किशोर नागर की कथा में सम्मिलित होंगे

10:34 AM

Raipur News: डिप्टी सीएम अरुण साव के निवास में हरेली तिहार का आयोजन शुरू
लोक कलाकार दे रहे मनमोहक प्रस्तुतियां
डिप्टी सीएम अरुण साव ने चढ़ी गेड़ी 
कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना

10:21 AM

Hariyali Amavasya 2024: पशुपतिनाथ मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सुबह से भक्तों का तांता
मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी 
बड़ी संख्या में भक्त अपने आराध्य देव की आराधना पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे
इस अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया 
विशेष पूजा भी की गई
हरियाली अमावस्या पर भगवान को मालपुआ का भोग लगाया गया
बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर भी मंदिर पहुंचे

09:45 AM

Harda News: हरदा-देवास नर्मदा नदी के पुल में बड़ा गड्ढा होने के बाद प्रशासन ने की मरम्मत
इंजीनियरों की टीम ने पुल का किया निरीक्षण
पुल से गुजरने वाले वाहनों का रूट बदला गया
एक हफ्ते के लिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया 
इंदौर से आने वाले वाहन संदुलपुर, छीपानेर होते हुए हरदा और खंडवा पहुंचेंगे 
बैतूल से आने वाले वाहन हरदा- छीपानेर-भोपाल मार्ग से इंदौर पहुंचेंगे
नर्मदा नदी का पुल दो जिलों को जोड़ता है 
इंदौर और नागपुर के लिए बड़े वाहन रोजाना गुजरते हैं

09:22 AM

Raipur News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर में विभिन्न विकास कार्यों की देंगे सौगात
दोपहर 1 बजे श्री राम मैदान संतोषी नगर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 2 बजे हरदेवलाला मंदिर परिसर टिकरापारा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 2.30 बजे महामाया मंदिर वार्ड में 23 कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

09:16 AM

Katni News: कटनी में देर रात से जोरदार बारिश जारी
रात भर से हो रही बारिश से नदी-नाले उफनाए
निचले इलाकों के घरों में घुसा पानी 
शहर के कई अंडर ब्रिज में भरा पानी 
जीवन हुआ अस्त व्यस्त
कई ग्रामीण क्षेत्रों के आपस में संपर्क टूटे

09:04 AM

MP News: सभी जिलों के कलेक्टर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिए निर्देश
- अधिकारियों के बीच समन्वय की न रहे कोई कमी
- बाढ़ और जलभराव पर नजर रखें सभी कलेक्टर्स
- बाढ़ कंट्रोल रूम में 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

09:03 AM

Raipur News: CM विष्णुदेव साय आज आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम हाउस में सुबह 11 से 1 बजे तक हरेली तिहार कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
दोपहर 3 से 3:35 बजे तक मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में हरेली तिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 3:40 से 4:25 तक तेलीबांधा तालाब स्थित हरेली उत्सव और सम्मान समारोह में शामिल होंगे
इसके बाद दो निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर देर शाम अपने निवास लौटेंगे

09:02 AM

Balrampur News: जिले में भारी बारिश से पुल हुआ क्षतिग्रस्त
झारखण्ड जाने वाला रास्ता हुआ ब्लॉक
पुलिस ने बैरिकेटिंग करके आवागमन को किया बंद,
पुल के क्षतिग्रस्त होने से आने-जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी
अन्य वैकल्पिक मार्ग से लोग कर रहे हैं आवागनमन

09:00 AM

MP Weather Alert: एमपी में झमाझम बारिश का अलर्ट 
एमपी में रेड,ऑरेंज और यलो अलर्ट
13 जिलों में रेड अलर्ट
21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
17 जिलों में यलो अलर्ट

08:23 AM

Hareli 2024: CM साय ने प्रदेशवासियों को दी हरेली की शुभकामनाएं
CM विष्णु देव साय ने दी हरेली की बधाई

 

08:00 AM

Raipur News: BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल
साथ ही संगठन के पदाधिकारियों से भी करेंगे चर्चा
पहले दिन कोर ग्रुप के सदस्यों के अलावा अन्य पदाधिकारियों की ली थी बैठक

07:26 AM

Bhopal News: कांग्रेस ने बुलाई यूथ कांग्रेस की बैठक
युवाओ को जोड़ने अभियान चलाएगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस की बड़ी बैठक
हाल ही में घोषित विधानसभा इकाइयों के अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे बैठक
बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव रहेंगे मौजूद
प्रदेश में युवा कांग्रेस को एक्टिव करने को लेकर बनाई जाएगी बैठक पर रणनीति
आने वाले समय में युवा कांग्रेस के तमाम प्रदर्शन को लेकर भी होगी चर्चा
युवा कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों को कैसे करना है काम इस पर भी बैठक में हो सकती है चर्चा

07:21 AM

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश
भारी बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से रायपुर समेत कई शहरों में जलभराव की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज से भारी बारिश की गतिविधि में थोड़ी गिरावट की संभावना
प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
रायपुर में बादल छाए रहेंगे
हल्की बारिश के भी आसार

07:03 AM

Bhopal News: बड़े तालाब का बढ़ा जल स्तर
राजधानी भोपाल में मूसलाधार बारिश जारी
भोपाल में अचानक बदला मौसम का मिजाज
आधी रात से पूरे शहर में हुई तूफानी बारिश
शहर में तूफानी बारिश से चौक चौराहों पर भरा पानी
देर रात लगभग 12 बजे से जारी तेज बारिश का कहर जारी
मौसम विभाग ने दी थी भारी बारिश की चेतवानी
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया

06:36 AM

Hareli Tihar 2024: हरेली तिहार आज
मुख्यमंत्री निवास में मनेगा हरेली तिहार
हरेली तिहार मनाने सज गया मुख्यमंत्री निवास
रहचुली झूला, गेड़ी और साजसज्जा वाली बैलगाड़ियों से दिख रही रौनक
सीएम साय हरेली के अवसर पर अपने निवास में आज परंपरागत तरीके से पूजा करेंगे
सुबह 11 बजे से सीएम हाउस में हरेली पर होगा कार्यक्रम

06:22 AM

Hareli Tihar: छत्तीसगढ़ में आज धूमधाम से मनाई जाएगी हरेली
आज मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली
हरेली पर की जाती है पशुधन की पूजा 

06:20 AM

Bhopal News: नर्मदा-बेतवा का बढ़ रहा जल स्तर
किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ का खतरा
कलियासोत डैम के 7 गेट खुले, कलियासोत नदी में बाढ़
बरगी डैम के 9 गेट से पानी रिलीज किया जा रहा है
बरगी बांध के जल स्तर को कंट्रोल करने के लिए दो और गेट खोले गए, 9 गेटों से छोड़ा जा रहा 76 हजार 986 क्युसेक पानी
नर्मदा के किनारे और बरगी डैम के निचले क्षेत्र के निवासियों को डूब क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी

06:05 AM

CM मोहन यादव: आज शाजापुर दौरे पर मुख्यमंत्री
- सुबह 11.25 बजेशाजापुर पहुंचेंगे CM मोहन यादव
- शाजापुर में सीएम अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे
- लाडली बहना योजना की हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे
- कथावाचन संत से मुलाकात करेंगे

Trending news