एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: रीवा में स्कूली बच्चों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, पूर्व कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2365695

एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: रीवा में स्कूली बच्चों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, पूर्व कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा

MP News Updates LIVE 3 August 2024: CM मोहन यादव शनिवार को दमोह  में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव में शामिल हुए. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP CG Live News
LIVE Blog

MP News 3 August 2024 LIVE: आज 3 अगस्त 2024, शनिवार दोपहर में छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे.  CM मोहन यादव ने दमोह जिले के जबेरा में लाडली बहनों को सौगात दी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

03 August 2024
19:10 PM

MP News: सीएम मोहन ने रीवा दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
सीएम मोहन यादव ने रीवा हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

 

 

18:02 PM

Dindori News: बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त
डिंडोरी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है
शहपुरा के बिलगड़ा बांध पानी से लबालब हो गया जिसकी वजह से आज बांध के दो गेट खोले गए हैं
वहीं अमरकंटक के पहाड़ी इलाको में बारिश की वजह से नदी नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है

 

17:40 PM

MP News: पूर्व कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा
कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेडे, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी को 2 साल की सजा
भोपाल की MP -MLA कोर्ट ने सुनाई सजा
कोर्ट ने पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी आशुतोष चौकसे, आकाश चौहान, धनजी गिरी को 2 साल की सजा सुनाई
2016 के धरना-प्रदर्शन के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
-NSUI में रहते सीएम हाउस घेराव में थे सभी शामिल
-कोर्ट ने 11- 11 हज़ार का जुर्माना भी लगाया

 

16:39 PM

MP News: रीवा के एक निजी स्कूलों में बड़ा हादसा
जिले के गढ़ में बड़ा हादसा प्राइवेट स्कूल की देवार ढही
4 बच्चे और एक महीला की मलबे में दबे होने की खबर
प्राइवेट सनराइज स्कूल की घटना
कई बच्चों के गंभीर होने की सूचना
10वीं तक संचालित है प्राइवेट स्कूल
रात भर हुई तेज बारिश बताई जा रहीं घटना की वजह
मौके के लिए कलेक्टर और एसपी रवाना, बचाव कार्य शुरु

 

16:15 PM

Chhattisgarh News: डायरिया फैलने से हड़कंप
राजनांदगांव जिले के खपरीखुर्द गांव मे डायरिया फैलने से एक की मौत और 70- 80 मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है.
वहीं स्वास्थ विभाग ने डोर टू डोर सर्वे कर ग्राम पंचायत भवन मे शिविर लगाकर मरीजो का इलाज कर रहे हैं.

 

15:46 PM

Khargone News: कावड़ यात्री ओंकारेश्वर के लिये हुए रवाना
खरगोन में बोल बम के जयकारे के साथ महेश्वर से नर्मदा का जल लेकर हजारों कावड़ यात्री ओंकारेश्वर के लिये हुए रवाना
महेश्वर के बीजेपी विधायक राजकुमार मेव की अगुवाई में कावड यात्रा
हजारों कावड़ यात्रियों में महिलाए भी बड़ी संख्या में शामिल 

 

14:13 PM

Bhopal News

सीएम डॉ मोहन मोहन यादव के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा
- राष्ट्रीय बाल आयोग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे सीएम यादव
- भोपाल के निजी कॉलेज टीआईटी कॉलेजे में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- कॉलेज की जिस लिफ्ट का सीएम मोहन यादव ने किया था उपयोग उसमें थोड़ी देर बाद आई खराबी.
- दो युवक को लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर.
- बाल आयोग का कार्यक्रम कॉलेज के दूसरे माले पर था आयोजित.
- सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान इसी लिफ्ट का किया था प्रयोग.
- करीब 15 मिनट्स से ज्यादा दोनो युवक फंसे रहे लिफ्ट में.

13:50 PM

CM Mohan Yadav: दमोह पहुंचे CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दमोह जिले के जबेरा पहुंचे
कुछ ही देर बाद रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव में होंगे शामिल

13:28 PM

Raipur News: BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक खत्म
बैठक में फैसला
तिरंगा यात्रा निकालेगी बीजेपी, भाजयुमो करेगा नेतृत्व 11, 12, 13 अगस्त को निकलेगी यात्रा
विभाजन की विभीषिका पर कार्यक्रम 14 अगस्त को
12, 13 और 14 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा
5 अगस्त से प्रदेश, जिला और मंडल स्तरों पर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने बैठक होगी
हर बूथ पर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक 51 पेड़ लगाएगी भाजपा

13:09 PM

Bhopal Big News: इंदौर के बाद भोपाल 24 घंटे उड़ान सेवा शुरू होगी
- 1 अक्टूबर से भोपाल से 24 घंटे उड़ान 
- राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होगा नाइट ऑपरेशन
- 24 घंटे उड़ानों के लिए तैयारियां हुई पूरी
- एयरपोर्ट पर उड़ानों की नाइट पार्किंग भी हो सकेगी
- जल्द इंटरनेशनल उड़ानों के स्लॉट लेने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को सूचना भेजी जाएगी

12:13 PM

Betul News: सतपुड़ा जलाशय के पांच गेट खोले 
बैतूल जिले में जारी है लगातार भारी बारिश
बैतूल जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
चोपना थाना क्षेत्र में हुई भारी बारिश से नदी नाले-उफान पर
सतपुड़ा जलाशय के पांच गेट दो-दो फीट तक खोले गए
जलाशय से 10200 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है

11:48 AM

Raipur News: BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू
प्रदेश बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही बैठक
प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री पवन साय की मौजूदगी में बैठक
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव सहित विभिन्न संगठनात्मक मामले में चर्चा

11:27 AM

surajpur news: थाना परिसर में गिरा विशालकाय पेड़
थाना में खड़ी 3 कार हुई क्षतिग्रस्त
वन विभाग की टीम मौक पर पहुंच पेड़ हटाने में जुटी
कोतवाली थाने का मामला 

11:11 AM

Bilaspur News: जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर ACB का छापा 
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर ACB की रेड 
बारिश के बीच सुबह-सुबह पहुंची ACB की टीम 
बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर कार्रवाई जारी

10:16 AM

Bhopal News: भदाभदा डैम के 6 गेट बंद किए गए
- बड़े तालाब में भारी जल भराव को कम करने के लिए भदभदा डैम के खोले गए 
- अधिक पानी रिलीज होने के चलते कलियासोत डैम में अधिक जल भराव
- भदभदा डैम के 6 गेट बंद किए गए ताकि कलियासोत डैम में अधिक जल भराव होने से संकट की स्थिति न बने 
- बड़ी तादाद में कलियासोत डैम से पानी किया जा रहा है रिलीज

10:02 AM

MP News: एमपी आईटी हब बनाने का प्लान
- एमपी की मोहन सरकार आईटी सेक्टर में निवेश लाने की तैयारियों में
- सीएम मोहन यादव बेंगलुरु में करेंगे उद्योगपतियों से मुलाकात
- बेंगलुरु में आईटी सेक्टर में निवेश के अवसरों पर इंटरेक्टिव सेशन 8 अगस्त को
- सीएम मोहन यादव 8 अगस्त को बेंगलुरु में उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
- 2025 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले रेडी टू जीआईएस श्रृंखला का है हिस्सा

09:25 AM

MP News: एक बार फिर की कर्ज लेने की तैयारी में MP सरकार
2500 करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार
सरकार 11 सालों के टेन्योर पर लेगी कर्ज
प्रदेश सरकार पर और बढ़ा कर्ज का बोझ
7 अगस्त को सरकार को मिलेगी कर्जा की राशि

09:10 AM

Chhattisgarh Weather Report: प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी
कल से बारिश की गतिविधियों में कमी का है पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज 10 जिलों के लिए यलो, 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 2 जिलों के लिए रेड अलर्ट किया जारी 
राजधानी रायपुर में जारी है बारिश का दौर

08:30 AM

Korea News: तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
जिले के कई नदी-नाले उफान पर, आवागमन पूरी तरह से ठप
भारी बारिश से मनसुख धनुहर नदी के पुल के ऊपर से बह रहा है पानी 
पुल के दोनों तरफ से लगा जाम 

 

08:06 AM

Chhattisgarh News: आज दिल्ली जाएंगे PCC चीफ दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज जाएंगे दिल्ली
दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली होंगे रवाना
दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से करेंगे मुलाकात
बैज के दौरे को निकाय चुनाव से पहले संगठन में रिशफल से जोड़ कर भी देखा जा रहा है
जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई पदों पर होना है बदलाव

07:49 AM

MP Weather Update: आज भी जारी रहेगा मूसलाधार बारिश का दौर
- एमपी में बारिश का रेड,ऑरेंज और यलो अलर्ट
- मौसम विभाग ने 7 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
- 18 जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी
जानें अपने जिले का हाल, यहां क्लिक करें

 

07:31 AM

Harda News: हरदा जिले के स्कूल-आंगनबाड़ी में आज छुट्टी
शनिवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ियों का अवकाश घोषित किया गया
जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर
ऐसे में भारी बारिश से बच्चों को किसी तरह की समस्या ना हो इसलिए जिला प्रशासन ने शनिवार को अवकाश घोषित किया है

07:15 AM

Bhopal News: भारी बारिश को देखते हुए स्कूल-आंगनवाड़ियों में छुट्टी घोषित
- एमपी में भारी से जन जीवन अस्त व्यस्त है
- जिला प्रशासन ने लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए स्कूल-आंगनबाड़ी की छुट्टी की घोषित की
- एमपी के भोपाल,सीहोर और हरदा जिले में आज स्कूल-आंगनबाड़ी बंद रहेगी

07:06 AM

MP Rain: एमपी में बरिश से त्राहिमाम त्राहिमाम
- आसमानी आफत ने बढ़ाई लोगो की मुश्किलें
- कई जिलों में नदी नालों में बारिश से उफान
- सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश किए जारी
- अतिवर्षा और बाढ़ की चुनोती से निपटने के लिए रहे तैयार कलेक्टर्स
- 24 घण्टे बाढ़ नियंत्रण कक्ष से रखी जाए नजर
- छोटे और बड़े पुलों पर अतरिक्त सतर्कता
- कई जिलों में बाढ़ के हालात

06:47 AM

Indore News: इंदौर में RSS की बैठक का आज तीसरा दिन
- इंदौर में आरएसएस पदाधिकारियों की बैठक का आज तीसरा दिन 
- 4 अगस्त तक चलेगी बैठक
- संघ के संपर्क विभाग की बैठक
- आम लोगों से संपर्क को और मजबूत करने पर दिया का रहा बैठक में जोर
- 1 अगस्त से 4 तक बैठक का कार्यक्रम आज तीसरा दिन
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह होसबोले तीसरे दिन भी रहेंगे मौजूद

06:35 AM

CM Mohan Yadav: CM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सीएम सुबह 10 बजे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विद्यालयों में बच्चों के ड्रॉप आउट कम करने के विषय में क्षेत्रीय कार्यशाला के शामिल होंगे
- दोपहर 12.05 बजे जबेरा जिला दमोह में 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम में शामिल होंगे
- दोपहर 2.55 बजे नरसिंहपुर में 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम में शामिल होंगे
- शाम 4.35 बजे नरसिंहपुर से भोपाल आएंगे

06:14 AM

MP News: आज दमोह दौरे पर CM मोहन यादव
दोपहर 12 बजे दमोह जिले के जबेरा आएंगे CM मोहन 
यहां लाडली बहनों से राखी बंधवाएंगे CM मोहन यादव
बहनों को सौगात भी देंगे मुख्यमंत्री
इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, पशुपालन मंत्री लखन पटेल और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिह लोधी भी होंगे शामिल

 

Trending news