Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अपनी लाडली बहना योजना का पैसा प्रदेश की महिलाओं के खाते में डाला है. इससे राखी से पहले महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.
Trending Photos
Ladli Behna Yojana: इंदौर। मध्य प्रदेश में महिलाओं के खाते में हर माह आने वाली लाडली बहना योजना के पैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्रांसफर कर दिए हैं. इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की महिलाओं को ये पैसे भेजे हैं. राखी से पहले भाई शिवराज की तरफ से ये बड़ा तोहफा है. ऐसे में उनकी बहनों ने भी उन्हें राखी से पहले एक बड़ा उपहरा दिया है.
मुख्यमंत्री की 5 घोषणा
- 26 जुलाई को 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया जाएगा
- 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी
- गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव में जाकर पढ़ने के लिए साइकिल के लिए 4.5 हजार रुपये दिए जाएंगे
- स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं स्टायपेंड भी देंगे
- 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फिर से लिए जाएंगे
Sanatan Dharma Science: सनातन की मान्यताओं के पीछे है बड़ा विज्ञान, ये रोचक जानकारी कर देंगी हैरान
मुख्यमंत्री ने किया संवाद
इंदौर के सुपर कॉरिडोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से लाड़ली बहन योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की. इस दौरान कुल 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिले से जुड़ी महिलाओं से संवाद भी किया.
बहनों को किया प्रणाम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया. मुख्यमंत्री ने महीने की 10 तारीख को महिलाओं की शान, सम्मान का दिन बताया. इस दौरान उन्होंने 25 तारीख से फिर फॉर्म भरने की घोषणा की.
Guava Benefits: अमरूद बना देगी जवान! जानें सही समय में सेवन के 10 फायदे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए पहुंचे. इस दौरान शहर में उनका जगह-जगह स्वागत हुआ. उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर 25 दिव्यांग महिलाओं को गाड़ियां भेंट की. फिर गांधी नगर चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर स्थित कार्यक्रम स्थल तक रोड शो करते हुए पहुंचे. जहां मंच से 11 हजार लाड़ली बहनों ने लाठी के साथ सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया.
Sharabi Aur Saand: शराबी को सांड से हो गया प्यार! सड़क पर करने लगा ऐसा रोमांस; आंख मूंद लोगों ने फेरा सिर