Happy Republic Day 2025: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन इंदौर तो छत्तीसगढ़ के सीएम अंबिकापुर में राष्ट्रीय ध्वय फहराएंगे. वहीं, दोनों राज्यों के राज्य पाल राज्यपाल राजधानी रायपुर और भोपाल में राष्ट्री ध्वज फहराएंगे.
Trending Photos
Republic Day 2025 in MP CG: आज यानी 26 जनवरी को हम सभी 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सुबह से ही गणतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है. एमपी-छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आकर्षक परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भोपाल में तो छत्तीगढ़ के राज्यपाल रायपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमशः इंदौर और अंबिकापुर में तिरंगा फहराएंगे. जानिए गणतंत्रा दिवस का पूरा कार्यक्रम...
राजधानी भोपाल में राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटले आज राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से राज्य स्तरीय समारोह होगा. राज्यपाल मंगू भाई ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. वहीं, सीएम डॉ मोहन यादव इंदौर में धवजारोहण करेंगे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना जिले में ध्वज फहराएंगे. मुख्यालयों पर मंत्रीगण एवं कलेक्टर ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. सभी शासकीय,अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय के अलावा निजी दफ्तरों में भी ध्वज फहराया जाएगा.
सीएम साय अंबिकापुर में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में रमेन डेका राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. सशस्त्र बलों के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट कर सीएम साय और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में कौन कहां फहराएगा तिरंगा?
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद, वन मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा,उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जशपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी बिलासपुर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा राजनांदगांव और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
MP की इन हस्तियों को मिला पद्मश्री
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा घोषित देश के प्रतिष्ठित पद्म सम्मान से एमपी के पांच प्रबुद्धजनों को विभिन्न श्रेणियों में स्म्मानित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के - भेरू सिंह चौहान (कला), हरिचंदन सिंह भट्टी (कला), जगदीश जोशीला (साहित्य एवं शिक्षा), बुधेंद्र कुमार जैन (चिकित्सा), सैली होलकर उद्योग एवं व्यापार) को किया सम्मानित जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!