चिकित्सा क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव, मेडिकल कॉलेजों में अब ये ड्रेस कोड पहनेंगे डॉक्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1213280

चिकित्सा क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव, मेडिकल कॉलेजों में अब ये ड्रेस कोड पहनेंगे डॉक्टर

देशभर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में होगा ये बड़ा बदलाव, जानिए

सांकेतिक फोटो

प्रमोद शर्मा/भोपाल: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रभावी रही खादी अब देश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में भी दिखाई देगी. दरअसल नेशनल मेडिकल कमीशन ने पत्र लिखकर देश के सभी मेडिकल कॉलेजों को यह सुझाव दिया है कि वह डॉक्टरों के एप्रेन से लेकर अस्पताल में उपयोग होने वाले बेडशीट और पर्दे तक खादी से तैयार करें. इसका दूसरा फायदा यह भी है कि खादी के उपयोग ने खादी उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.

नुसरत भरूचा बोलीं- लड़कियां पैड्स की तरह बैग में रखें कंडोम, जानिए ऐसा क्यों कहा

क्या मिलेगा इसका फायदा
1. खादी मौसम के साथ अनुकूल होती है.
2. कई घंटों तक पहनने के बाद भी डॉक्टरों को असुविधा नहीं होगी.
3. इससे खादी उघोग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार भी बढ़ेगा.
4.खादी वस्त्र ईकोफ्रेंडली होते हैं, यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं.

जानिए कहा होगा खादी का उपयोग
NMC के मुताबिक सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों के गाउंस, बेड-शीट, पिलो कवर, एप्रेन, पर्दे के लिए खादी का उपयोग किया जाएगा.

Pre Monsoon rains: अरब सागर में मानसूनी हलचल बढ़ी, इन जिलों में बारिश के आसार

इसलिए बदलाव की जरूरत
विशेषज्ञों का कहना है कि खादी से बने उत्पाद स्वास्थ्य के लिहाज से बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होते हैं. वहीं डॉक्टरों को ड्यूटी के दौरान हर वक्त सफेद कोट पहने होते है, इसलिए उन्हें खादी से बने सफेद कोट का उपयोग करना चाहिए. इसका फायदा ये है कि गर्मी में भी ये कपड़ा ठंडा देगा.

Trending news