इंदौर में विजयवर्गीय के कड़वे वचन, मेरे अलावा यह बात किसी में बोलने की ताकत नहीं
Advertisement

इंदौर में विजयवर्गीय के कड़वे वचन, मेरे अलावा यह बात किसी में बोलने की ताकत नहीं

इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की स्वच्छता पर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि वह जो बोल रहे हैं वह बोलने की ताकत किसी और में नहीं है. लेकिन यह बात बोलना भी बहुत जरूरी है. जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

इंदौर में विजयवर्गीय के कड़वे वचन, मेरे अलावा यह बात किसी में बोलने की ताकत नहीं

अमित श्रीवास्तव/इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने इंदौर की स्वच्छता को लेकर अधिकारियों और सफाई मित्रों पर अपनी राय दी. विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता केवल सफाई मित्रों की वजह से हैं, इसका श्रेय अधिकारियों को देना बंद हो, क्योंकि अगर अधिकारी इतने ही सक्षम थे वह दूसरे शहरों को साफ क्यों नहीं कर पाए. 

अधिकारियों को श्रेय देना बंद हो 
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय उस समय ब्यूरोक्रेट्स पर मुखर हो गये, जब वो इंदौर में आयोजित स्वच्छता सफाई कर्मचारी सम्मान मे मंच से सभी को संबोधित कर रहे थे,  सम्मान समारोह में उन्होंने मंच से कहा कि ''इंदौर की स्वच्छता का श्रेय अधिकारियों को मत दीजिए. अधिकारियों की मालिश करना बंद करो. इंदौर शहर की जनता और सफाई मित्रों के कारण है, उन्ही की वजह से इंदौर नंबर वन बना है. विजयवर्गीय ने कहा कि यदि अधिकारी इतने योग्य होते तो यहां के कमिश्नर उज्जैन कलेक्टर बनकर गए उज्जैन को नंबर वन बना पाए क्या. उज्जैन में जो पहले अधिकारी थे वह यहां आ गए क्या वह उज्जैन को नंबर वन बना पाए थे क्या. ''

सफाई मित्रों ने ही इंदौर को नंबर वन 
विजयवर्गीय ने कहा कि ''मुझसे कोई पूछे कि इंदौर की सफाई के लिए सबसे ज्यादा जवाबदार कौन है तो वे हमारे सफाई मित्र हैं, सबसे पहले उनका नंबर आता है, दूसरा नंबर जाता है इंदौर की जनता को, क्योंकि इंदौर की जनता अनुशासित है, संस्कार वाली जनता है, संस्कारित हैं. ये संस्कार हमारी पहली वाली पीढ़ी ने डाले हैं. इस कारण अगर आप इंदौर की जनता को श्रेय नहीं दोगे तो क्या सिर्फ अधिकारियों को श्रेय दोगे? "

मेरे अलावा यह बात किसी में बोलने की ताकत नहीं 
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''मुझे मालूम नहीं कि मैं बहुत कड़वी बात बोलता हूं. लेकिन ये बहुत जरूरी है. क्योंकि मेरे अलावा किसी में ताकत भी नहीं है कि बोल दें. विजयवर्गीय ने दो टूक कहा कि ज्यादा अधिकारियों की मालिश मत किया करो. इस इंदौर को अगर नंबर वन बनाया है तो इंदौर की जनता ने ने बनाया है, लेकिन आप जनता को नहीं, अधिकारियों को श्रेय देतो हो, अरे अधिकारी में अगर दम होता तो यहां के कलेक्टर (नाम नहीं बताया) उज्जैन गए थे उसे फर्स्ट बना पाए क्या.'' बता दें कि इंदौर हाल ही में लगातार 6वीं बार देश का सबसे साफ शहर बना है, ऐसे में इंदौर की स्वच्छता पर दिया गया कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

बता दे की इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्वच्छ्ता मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,  जिसमे शहर के कई दिग्गज चेहरे मौजूद रहे साथ ही समाज के कई प्रतिष्ठित जन भी इस अवसर पर अपनी हाजरी दर्ज करवाने पहुंचे. इस आयोजन में  नगरीय प्रशासन एवं आवास प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी सहित इंदौर के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं आयुक्त की उपस्थिति में  बिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर सफाई मित्रों का सम्मान हुआ. जहां विजयवर्गीय ने यह बयान दिया. 

Trending news