MP News: पदभार ग्रहण करने से पहले बदला पटवारी का बायो, काफिला लेकर उज्जैन के लिए रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2017982

MP News: पदभार ग्रहण करने से पहले बदला पटवारी का बायो, काफिला लेकर उज्जैन के लिए रवाना

Jitu Patwari: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को MP PCC चीफ बनाने का ऐलान किया गया है. मंगलवार को वे इस पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले ही उन्होंने अपना सोशल मीडिया बायो चेंज कर दिया है. इसके अलावा इस बड़ी जिम्मेदारी को लेने से पहले खजराना गणेश मंदिर में पूजा के बाद काफीला लेकर उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर- 

MP News: पदभार ग्रहण करने से पहले बदला पटवारी का बायो, काफिला लेकर उज्जैन के लिए रवाना

Jitu Patwari Social Bio Change: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी आज अपना पद ग्रहण करेंगे. पार्टी ने दो दिन पहले पूर्व PCC चीफ कमलाथ को रिटायर करते हुए पटवारी के नाम का ऐलान किया था. अब नाम की घोषणा होने के बाद और पदभार ग्रहण करने से पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवरी ने अपना सोशल मीडिया बायो चेंज कर लिया है. साथ ही इस जिम्मेदारी के पदभार ग्रहण से पहले खजराना गणेश मंदिर में पूजा की और फिर काफिला लेकर उज्जैन के लिए रवाना हो गए. 

जीतू पटवारी का सोशल मीडिया 
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का सोशल मीडिया बायो चेंज हो गया है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है- अध्यक्ष, MP कांग्रेस. पूर्व कैबिनेट मंत्री. 

आज शपथ लेंगे जीतू पटवारी
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार आज ग्रहण करेंगे. इससे पहले सुबह-सुबह उन्होंने इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद काफिले के साथ उज्जैन के लिए रवाना हो गए. वहां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद उज्जैन से भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें- भोपाल में दूरी बनाने के बाद आज दिल्ली में शिवराज, हाईकमान के साथ पूर्व CM की मुलाकात

खजराना गणेश मंदिर में की पूजा
खजराना गणेश मंदिर में पूजा के बारे में जानकारी देते हुए जीतू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ आज प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज का आशीर्वाद लेकर एक नई यात्रा शुरू कर रहा हूं. साझा प्रयास और सामूहिक नेतृत्व ही हमारी शक्ति है! हम मिलकर लड़ेंगे, हम मिलकर ही जीतेंगे! जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस!

काफिले के साथ उज्जैन रवाना
भगवान गणेश की पूजा के बाद जीतू पटवारी ने अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया और हजारों लोगों के साथ प्रस्थान किया. वे महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. 

बता दें कि जीतू पटवारी साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे. 2018 में भी उन्होंने जीत हासिल की लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में वे अपनी जीत बरकरार नहीं रख पाए.  इस बार BJP के मधु वर्मा ने जीतू पटवारी को करीब 35 हजार वोटों से हराया है. 

Trending news