Trending Photos
शिव शर्मा/इंदौर: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदकांड करने पर गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि भगवा को आतंकवाद कहने वाले, भगवा आतंकवाद के शब्द का जन्म करने वाले, अगर सुंदरकांड करने लगे तो समझ लो कि अच्छे दिन आने वाले है. जिनकी सरकार ने राम को काल्पनिक कहा था. वही आज सुंदरकांड करा रहे हैं.
हनुमान जन्मोत्सव के पुण्य अवसर पर आज इंदौर में श्री रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचकर अंजनि-पुत्र के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और समस्त देश व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/rMDXqg3vPr
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2023
गृहमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम भूमि पर सवाल उठाया. राम जन्मभूमि की तारीख पर सवाल उठाया, अगर वो सुंदरकांड व रामायण का पाठ करे तो समझो अच्छे दिन आ रहे हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से सुरक्षित जल पहुंचाने का अभियान लगातार लक्ष्य सिद्धि की ओर बढ़ रहा है।
इसी तारतम्य में आज प्रभारी जिले इंदौर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/6CV8mdyRku
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 6, 2023
दंगे को लेकर कही बड़ी बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन सरकारों में दंगे हुए वो सरकार आपके सामने है. हमारे मध्यप्रदेश में तो फूल बरसाए गए है.
सुरक्षा दी जाएगी
वहीं इंदौर में भारत के मशहूर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज की कथा चल रही है. उनके उत्तर प्रदेश कार्यालय पर धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद इंदौर (Indore) में उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. इस पर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि संत का सम्मान हैं. कोई बम से नहीं उड़ाएगा. प्रशासन पुलिस सुरक्षा में सबके मुस्तैद है. गृह मंत्री ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है.