HMPV वायरस के देश में 12 केस, MP के डिप्टी सीएम बोले-पैनिक नहीं होना सावधान रहना है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2595459

HMPV वायरस के देश में 12 केस, MP के डिप्टी सीएम बोले-पैनिक नहीं होना सावधान रहना है

HMPV Virus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर एमपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने एडवाजयरी का पालन करने की बात कही है, उनका कहना है कि हम नजर बनाए हुए हैं. 

मध्य प्रदेश की खबरें

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. देशभर में इस वायरस में 12 केस मिल चुके हैं, ऐसे में सभी राज्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. केंद्र सरकार ने भी एडवायजरी जारी करके लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, वहीं मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. डिप्टी और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी HMPV वायरस को लेकर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा फिलहाल हम नजर बनाए हुए है और लोगों को डरना नहीं है, लेकिन सर्तक रहना है. हालांकि अब तक इस वायरस का कोई केस एमपी में नहीं आया है. 

पैनिक नहीं होना लेकिन सर्तक रहना है 

रीवा पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से जब एचएमपी वायरस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'पैनिक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोना कल में जो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए थे उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसका भी प्रदेश में पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, जबकि सभी लोगों से यही अपील है कि एडवाइजरी का पालन करें. हम इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.'

ये भी पढ़ेंः जनवरी की ठंड में गरमाई MP की सियासत, क्या है कांग्रेस की यात्रा Vs बीजेपी का अभियान

राजेंद्र शुक्ला ने कहा 'सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि घबराना नहीं है, बस इससे और इस वायरस से सावधान और सजक रहने की जरूरत है, हमें इस वायरस से बचकर और सावधान रहकर रहना होगा इससे डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सावधानी में ही बचाव है.' उन्होंने कहा कि सभी जिलों में केंद्र सरकार की एडवाइजरी पहुंचा दी गई है, ताकि सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सावधानी बरतने की बात कही गई है. 

HMPV पर जेपी नड्डा ने भी दिया था बयान 

वहीं HMPV वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई नया वायरस नहीं है, यह पुराना वायरस है जो सर्दियों में फैलता है. WHO हालात पर नजर बनाए हुए है और हमें जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी मिलेगी. बता दें कि इस वायरस के जो 12 मामले अब तक मिले हैं, उनमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह 2 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है, इसके अलावा इससे बुजुर्ग भी प्रभावित हो रहे हैं. फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, जबकि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी गई है. 

वहीं मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों में डॉक्टरों से मरीजों पर निगरानी रखने को कहा गया है. इसके अलावा लोगों से ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतने की बात कही गई है. 

ये भी पढ़ेंः ये MP है भईया! यहां पैदल चलने पर भी कटता है चालान, नहीं विश्वास तो खुद देख लो...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news