गर्मियों के दिनों में खाते हैं अंडे, तो हो जाइए सावधान, वरना हो जाएगी ये दिक्कतें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1635428

गर्मियों के दिनों में खाते हैं अंडे, तो हो जाइए सावधान, वरना हो जाएगी ये दिक्कतें

Health Tips: अगर आप गर्मियों के दिनों में भी ज्यादा अंडे का सेवन करते हैं तो सतर्क हो जाइए. क्योंकि ज्यादा अंडे खाने से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.

गर्मियों के दिनों में खाते हैं अंडे, तो हो जाइए सावधान, वरना हो जाएगी ये दिक्कतें

Side Effects Of Eggs: ठंढ के दिनों में लोग अंडे का सेवन करते हैं. गर्मियों के दिनों में भी बहुत लोग इसका सेवन करते हैं. अंडा सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है लेकिन गर्मियों के दिनों में ज्यादातर मात्रा में इसका सेवन करने से आपको दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों के दिनों में 2-3 अंडे से ज्यादा खाते हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है...

होने लगती है एलर्जी
गर्मियों के दिनों में अंडे खाने की वजह से एलर्जी भी होने लगती है. ऐसे में लोगों को दो से ज्यादा अंडे खाने से बचना चाहिए. क्योंकि इसकी गर्मी की वजह से शरीर में खुजलाहट होने लगती है जो शरीर के लिए हानिकारक है.

किडनी पर पड़ता है असर
गर्मियों के दिनों में ज्यादा अंडा खाने से बचना चाहिए. क्योंकि इसका असर सेहत पर पड़ता है क्योंकि अंडे में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जो किडनी के लिए हानिकारक साबित होती है. ऐसे में अगर आप अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो गर्मियों के दिनों में अंडे खाने से परहेज करना चाहिए.

हार्ट पेसेंट करें परहेज
अंडे में कोलेस्ट्रॉल अधिक मात्रा पाई जाती है. जो गर्मियों के दिनों में दिल के बीमारी वाले लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसे में आपको या फिर आपके जानने वाले किसी भी व्यक्ति को दिल की बीमारी है तो उसे इसे खाने से बचना चाहिए.

चेहरे पर असर
हम देखते हैं कि गर्मियों के दिनों में ज्यादा तर लोग अंडे का सेवन करते हैं. लेकिन ज्यादा अंडा सेवन करने से उनके चेहरे पर बुरा असर पड़ सकता है और दाने भी निकल सकते हैं. ऐसे में गर्मियों में एक दो से ज्यादा अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए.

इसके अलावा गर्मियों में उन लोगों को भी अंडे खाने से बचना चाहिए जिनको एसिडिटी की समस्या होती है. क्योंकि अंडे से और गर्मी पैदा होती है जिसकी वजह से पाचन क्रिया पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर आपको भी ऐसी समस्या आ रही है तो आपको अंडे खाने से परहेज करना चाहिए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news