Gold Silver Price: आज न चूकें! बंपर सस्ता हुआ सोना; चांदी पाताल में पहुंची; जानें क्या हैं नई कीमतें?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1558575

Gold Silver Price: आज न चूकें! बंपर सस्ता हुआ सोना; चांदी पाताल में पहुंची; जानें क्या हैं नई कीमतें?

Gold Silver Price Today: आज 5 फरवरी 2023 (5 February 2023), दिन रविवार को सोने और चांदी के दामों में रिकॉर्ड कमी (Sona hua Sasta) आई है. इससे पहले शुक्रवार को  रिकॉर्ड तेजी (Record Hike Of The Year) आई थी. प्योर गोल्ड की कीमत में आज (gold price today) 584 रुपये और चांदी (Chandi Ke Bhav Toote) की कीमत (silver price today) में 2200 रुपये की मंदी आई है.

Gold Silver Price: आज न चूकें! बंपर सस्ता हुआ सोना; चांदी पाताल में पहुंची; जानें क्या हैं नई कीमतें?

Gold Silver Price Today: रोजाना बदल रहे सोने और चांदी के दाम बजट के बाद और तेजी से बदल रहे हैं. शु्रवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद लागातार दो दिन से सोना सस्ता (Sona hua Sasta) हो रहा है. वहीं चांदी के दाम भी गिरChandi Ke Bhav Toote) रहे हैं. आज 5 फरवरी 2023 (5 February 2023), दिन रविवार को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम (gold price today) 584 रुपये की कमी आई है. वहीं प्योर चांदी की कीमत (silver price today) की बात करें तो इसमें  2200 रुपये की गिरावट आ गई है. जानें आज के बाजार भाव (bazar bhav)...

सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां बंपर सस्ता होने के बाद 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 584 रुपये सस्ता बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव..
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,333 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,664 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,600 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,800 रुपये

ये भी पढ़ें: महिलाओं की बल्ले-बल्ले! इस दिन से खाते में आएंगे 12 हजार रुपये, जानें प्रक्रिया

चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें दो दिन में करीब 3000 रुपये की कमी आ गई है. कल के मुकाबले आज 2200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.2 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,200 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Almond Gram Benefit: साथ में खाएं भीगे बादाम और चने, फिर देखें 5 लाजवाब फायदे

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

Watch Video: बम्लेश्वरी माई के दरबार में तेंदुए ने लगाई हाजिरी..! सामने आया वीडियो

Trending news