Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव बढ़े; लगातार दूसरे दिन आया उछाल, जानें नई कीमतें
Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव बढ़े; लगातार दूसरे दिन आया उछाल, जानें नई कीमतें

Gold Silver Price Today 17 January 2023: आज 17 जनवरी 2023 को लगातार दूसरे दिन सोने औज चांदी के रेट बढ़ गए हैं. अगर आप गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें आज के बाजार भाव क्या है.

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव बढ़े; लगातार दूसरे दिन आया उछाल, जानें नई कीमतें

Gold Silver Price Today 17 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतें कुछ ऊपर नीचे हो रही है. हालांकि, पिछले 2 दिनों से बाजार में उछाल के कारण इनकी कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आज बाजार ने मंदी तोड़ते हुए सोने के दाम में 168 और चांदी के रेट 800 रुपये बढ़ा दिए हैं. अगर आप सोना चांदी खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले बाजार डाट कॉम के अनुसार जांच आज की क्या है कीमत.

सोने के दाम बढ़े (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 168 रुपये महंगा बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव...
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,313 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,504 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,579 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम-  44,632 रुपये

News Today: G-20 और BJP की बैठक का दूसरा दिन; कहां रहेंगे CM शिवराज और भूपेश बघेल?

चांदी हुई महंगी (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें 4 दिन की मंदी के बाद दो दिन से लगातार इजाफा हो रहा है. आज 17 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 800 रुपये प्रति किलों महंगी हो गई है.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 75.8 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 75,800 रुपये है

Joint Pain Remedies: सर्दियों में जोड़ों का दर्द बेहद खतरना, अर्थराइटिस हो इससे पहले कर लें ये उपाय

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

King Cobra Brain: ऐसे काम करता है किंग कोबरा का दिमाग! सांप के पास रखा नकली हाथ तो देखें क्या हुआ

Trending news