Gold-Silver Price Today: खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम हुए कम; रिकॉर्ड गिरावट में जानें आज की कीमत
Advertisement

Gold-Silver Price Today: खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम हुए कम; रिकॉर्ड गिरावट में जानें आज की कीमत

Gold Silver Price Today 11 January 2023: आज 11 जनवरी 2023 को सोने के दाम एक बार फिर कम (Sona Hua Sasta) हो गए हैं. वहीं चांदी के दाम में भी तेजी से गिरावट (Cheaper Silver Rate Down) आई है. अगर आप गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें आज के बाजार भाव (Bazar Bhav) क्या है.

Gold-Silver Price Today: खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम हुए कम; रिकॉर्ड गिरावट में जानें आज की कीमत

Gold Silver Price Today 11 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. हालांकि, कल दोनों धातुओं के दाम स्थिर रहे. लेकिन, इनमें रिकॉर्ड गिरवाट आई है. आज सोने के दाम सस्ते (Gold Become Cheaper Sona Hua Sasta) होने के साथ ही चांदी के भाव (Silver Rate Down) में भी रिकॉर्ड गिरावट आई है. तो आइये जानते हैं बाजार के भाव (Bazar Bhav) क्या कहते हैं.

अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.

Red Chili Benefits: लाल मिर्च से दूरी बनाना थीक नहीं! दिल से लेकर कैंसर तक कई बीमारियों में ऐसे आती है काम

सोना हुआ सस्ता (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 128 रुपये कम में बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव...
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,238 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,904 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,500 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,000 रुपये

देखें CCTV VIDEO: सामने दिखे कुत्ते के खेलते हुए पिल्ले, हैवान ने चढ़ा दी कार

चांदी के दाम हुए कम (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसके दाम कल स्थिर थे, लेकिन आज इसमें कमी आई है. आज 11 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 1200 रुपये सस्ते हो गए हैं. आज दाम कुछ इस तरह से रहेंगे.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 73.7 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 73,700 रुपये है

Winter Allergies Cure: सर्दियों में बढ़ जाती है एलर्जी की समस्या, इन 10 उपायों से होगा बचाव

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

VIDEO: शिव भक्त भालू..! कथा स्थल में पहुंचा, यज्ञ का प्रसाद खाया, फिर जंगल चला गया; देखें वीडियो

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

Winter Skin Care: ठंडियों की रात में आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं होगी झाइयों और ड्राइ फेस की समस्या

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

VIDEO: साइकिल पर बैठा था युवक, बैंक कर्मियों ने चोरी के शक में पीट दिया

Trending news