Gold Silver Price 4 October: अगर आप दशहरे पर सोना चांदी (gold-silver) खरीदने की योजना बना रहे है तो हम आज आपको सोने-चांदी के दामों की जानकारी देने जा रहे हैं. बता दें कि आज सोने चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.
Trending Photos
Gold Silver Price 4 October: आज शारदीय नवरात्रि का दसवां दिन यानी दशहरा है. आज के दिन सोने-चांदी की खरीददारी करना बहुत शुभ होता है. अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. त्यौहारी सीजन के चलते सोने-चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के दाम 4,7530 रुपए हैं. जबकि कल यह कीमत 47,180 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यानी कुल मिलाकर सोने के दामों में हल्का सा उछाल देखने को मिला है.
जानिए 22 और 24 कैरेट सोने के दाम (Gold Price silver)
भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना 4,7530 प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल यह कीमत 47,180 रुपए थी, यानी सोने के दामों में 150 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,910 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल की कीमत 49,540 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यानी 24 कैरेट सोना के दान में 370 रुपए की वृद्धि हुई है.
चांदी हुई महंगी (Silver Price)
वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो आज चांदी की कीमत में वृद्धि हुई है. जो चांदी कल 62,000 रुपए किलो मिलेगी. वह आज 62,500 रुपए किलो बिकेगी. यानी कुल मिलाकर एक किलो चांदी पर 700 रुपए की वृद्धि हुई है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
ये भी पढ़ेंः MPCG Live News: धार ट्रक एक्सीडेंट में एक शख्स जिंंदा जला, भोपाल एयरपोर्ट पर हुआ गरबा