Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई स्थिरता, चांदी के दाम फिर बढ़े, जानें अपने शहर का रेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1484674

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई स्थिरता, चांदी के दाम फिर बढ़े, जानें अपने शहर का रेट

Gold Price Today: लगातार बढ़ रही खरीदी और ट्रेडिंग के कारण सोने चांदी के भाव में लगातार अंतर आ रहा है. लगातार बढ़ रहे सोना के दामों में पिछले दो दिन से स्थिरता आई है. वहीं चांदी में एक दिन की मंदी के बाद लगातार दो दिन से तेजी आ गई है. अगर आप भी गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें आज का सराफा भाव.

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई स्थिरता, चांदी के दाम फिर बढ़े, जानें अपने शहर का रेट

Gold Price Today: इन दिनों गहनों की जमकर खरीददारी हो रही है. कीमती धातु जैसे सोना चांदी के दामों में हलचल बढ़ी है. सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, आज कल के मुकाबले आज सोने के दामों में स्थिरता है. हालांकि, ये पिछले दिनों के मुकाबले अब भी पढ़ोतरी में है. वहीं चांदी में एक दिन की मंदी लगातार दो दिनों से तेजी पर है.

अगर आप भी आज सोना चांदी या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोना चांदी के रेट के साथ कुछ जरूरी जानकारी जान लें, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

ये भी पढ़ें: नमक के ये 5 टोटके कर देंगे मालामाल, बस एक चुटकी में हो जाएगा कमाल

भोपाल इंदौर सराफा बाजार
इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. हालांकि कल के मुकाबले आज सोने भाव आज स्थिर हैं. 10 दिनों के मुकाबले देखा जाए तो आज सोने के भाव करीब 296 रुपये बढ़ गए हैं. 4 दिसंबर को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 42,232 रुपये था जो आज 42,528 रुपये पर पहुंच गया है.

इंदौर, भोपाल, रायपुर में सोना चांदी के रेट इस तरह हैं
सोने के रेट

- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,063 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,504 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,316 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,528 रुपये

ये भी पढ़ें: ठंडियों की रात में आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं होगी झाइयों और ड्राइ फेस की समस्या

चांदी के रेट
पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया. पिछले दो दिनों से चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. आज फिर चांदी के दाम 200 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं. वहीं अगर बात पिछले 10 दिनों के मुकाबले देखा जाए तो चांदी आज 1400 रुपये महंगी है.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 72.8 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 72,800 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

ये भी पढ़ें: मौत के करीब ले जाती हैं ये 5 गलतियां! खाने के बाद भूलकर भी ना करें ऐसे काम

 

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Trending news