दरअसल, पिछले कुछ दिनों से भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों के तापमान में इजाफा देखने को मिला है. तेज धूप के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर खत्म हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज रात से उत्तरी हवाओं का रुख प्रदेश में हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलेंगी. जिसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. तापमान में गिरावट के साथ एक बार फिर प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा.
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, पंजाब और निकटवर्ती क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. वहीं, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की भी एक्टिविटी है. इस वजह से दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है. यही वजह है कि सके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और एक बार फिर प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर की तरफ से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिन-रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. इसका असर 25 जनवरी से दिखने लगेगा और इसी के साथ प्रदेश में हांड़ कंपाने वाली सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 24 जनवरी को भोपाल, इंदौर ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में तेज धूप खिलेगी. इससे दिन का तापमान बढ़ा रहेगा. हालांकि, रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.
मौसम विभाक के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि, जैसे ही बर्फीली हवाओं का प्रदेश में आना शुरू होगा दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने लगेगी. 25 जनवरी से प्रदेश में ठंड अपना जबरदस्त असर दिखाएगी.
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज धूप के चलते कई शहरों में दिन का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ गया. भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, जबलपुर, खजुराहो, सतना, उमरिया में तापमान 28 डिग्री से ज्यादा रहा. वहीं, , नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, सिवनी में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा. सबसे अधिक तापमान मंडला में 31.2 डिग्री दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़