Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश चुनाव के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता को हार्ट अटैक आ गया है. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश चुनाव के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता को हार्ट अटैक आ गया है. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट के टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काटकर भगवानदास सबनानी को प्रत्याशी बनाया.
उमाशंकर गुप्ता का टिकट कटने के बाद भोपाल में एक ओर जहां बीजेपी में टिकट वितरण में असंतोष के कारण कार्यकर्ता नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. उमाशंकर गुप्ता साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पीसी शर्मा से हार गए थे.
हॉस्पिटल के बाहर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबित, उमाशंकर गुप्ता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुप्ता के हॉस्पिटल में एडमिट हो जाने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई. अस्पताल के बाहर बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्ता को माइनर अटैक आया था. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. सोमवार को सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सबनानी से नहीं मिले गुप्ता
अनंत हार्ट हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डॉ. आरएस मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे उमाशंकर गुप्ता को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. फिलहाल उनकी एंजियोप्लास्टी हो गई है. अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. बता दें कि भाजपा की 5वीं लिस्ट साने आने के बाद प्रत्याशी बनाए गए भगवानदास सबनानी उमाशंकर गुप्ता से मुलाकात के लिए उनके घर गए थे लेकिन गुप्ता ने यह कहते हुए मिलने से मना कर दिया था कि वे आज बात करने की स्थिति में नहीं हैं.